दीपावली और धनतेरस के अवसर पर मिठाई की बढ़ती मांग के साथ ही मिलावटखोरों ने भी सक्रियता दिखानी की शुरू,,,
देहरादून:
दीपावली और धनतेरस के अवसर पर मिठाई की बढ़ती मांग के साथ ही मिलावटखोरों ने भी सक्रियता दिखानी शुरू की, लेकिन देहरादून पुलिस ने उनके इन मंसूबों को नाकाम कर दिया। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने त्योहारों पर बाहरी राज्यों से मिलावटी खाद्य पदार्थों की आपूर्ति को लेकर पहले ही सतर्कता बढ़ाने के आदेश दिए थे, ताकि जनमानस की सेहत से खिलवाड़ करने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। इस निर्देश का पालन करते हुए देहरादून के सभी थाना क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों की सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया।
इस अभियान के तहत कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम ने रात के समय सघन चेकिंग के दौरान सिंघल मंडी तिराहे लक्खीबाग के पास एक सिल्वर रंग की इंडिगो कार (नंबर यूके-07-एई-2197) को संदेह के आधार पर रोका। कार की तलाशी ली गई तो उसकी डिग्गी से लगभग 300 किलोग्राम मिलावटी (सिंथेटिक) मावा बरामद हुआ। मौके पर ही फूड सेफ्टी अधिकारी को बुलाया गया, जिन्होंने मावे का निरीक्षण और परीक्षण किया। उन्होंने इसे सिंथेटिक मावा घोषित किया, जो कि स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। इसके बाद मावे का नमूना लिया गया और बाकी मावे को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी अमित (उम्र 36 वर्ष), निवासी टनडेडा थाना काकरोली, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश ने स्वीकार किया कि वह इस मिलावटी मावे को दीपावली के अवसर पर देहरादून की विभिन्न दुकानों और डेयरियों में ऊँचे दामों पर सप्लाई करने के उद्देश्य से लाया था। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। इस घटना में प्रयुक्त इंडिगो कार और आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया।
—————————————
पुलिस टीम में शामिल…
1:- चंद्रभान सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर।
2:- प्रदीप रावत वरिष्ठ उपनिरीक्षक
3:- आशीष कुमार (प्रभारी चौकी लक्खी बाग)।
4:- हे0का0 नरेंद्र उपाध्याय
5:- का0 मोहन सिंह