ड्रग्स इंस्पेक्टर ,हरीश रावत व भाजपा के द्वारा पत्रकारों को मिलने वाला  दीपावली गिफ्ट चढ़ा दलाली की भेंट,,,

ड्रग्स इंस्पेक्टर ,हरीश रावत व भाजपा के द्वारा पत्रकारों को मिलने वाला दीपावली गिफ्ट चढ़ा दलाली की भेंट,,,

ड्रग्स इंस्पेक्टर ,हरीश रावत व भाजपा के द्वारा पत्रकारों को मिलने वाला दीपावली गिफ्ट चढ़ा दलाली की भेंट,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
जनपद हरिद्वार में वैसे तो पत्रकारों की बाढ़ सी दिखाई देती है ,लेकिन अगर चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारिता से जुड़े कुछ बुद्धिजीवियों की बात करे तो उन्हीं में से अपने आपको वरिष्ठ बताकर अधिकारियों व नेताओ को गुमराह कर फील्ड में काम करने वाले पत्रकारों के हकों पर भी ये चंद कथित पत्रकार या किसी पार्टी से जुड़े हुवे जनविहीन लोगो,कथित कलमकारो के द्वारा पत्रकारों को दीपावली व अन्य फेस्टिवल पर पार्टियों ,नेताओ तथा अधिकारियों द्वारा दिये जाने वाले गिफ्ट को भी अपने बाप की जागीर समझकर कुछ चुनिदा लोगों को उन गिफ्ट को दिया जाता है जो नेताओ ,पार्टियों व अधिकारियों की चापलूसी कर गुमराह करते है।जबकि एक राष्ट्रीय पार्टी के डीलर के तो किस्से पुराने है कि कोंग्रेस पार्टी के बड़े नेता से अपनी घनिष्ठा दिखकर उनके द्वारा मिलने वाले पत्रकारों के सम्मान व गिफ्ट पर भी हाथ साफ करने से बाज नहीं आता है जबकि उसकी इस कार्यप्रणाली व पार्टी के किसी भी मंच पर मौजूद विधायको ,अध्यक्षो को दरकिनार कर नेता की बगल में बैठने से भी नहीं चूकता।जिसका खमियाजा पार्टी भी चुनाव में भुगतती आ रही है क्योंकि इस एक व्यक्ति की वजह से पार्टी के अन्य जनाधार वाले लोग भी खपा रहते है जिसकी शिकायद भी पार्टी नेता से किये जाने की चर्चा सरेआम हो रही है।वहीं भाजपा सांसद द्वारा भेजे गये गिफ्ट में भी बड़ी चतुराई दिखाते हुवे एक कथित नेता के द्वारा लगभग एक दर्जन पत्रकारो को गिफ्ट देकर अपनी तरफ से गया गया गिफ्ट दर्शाया गया है। रही बात ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती के द्वारा दिये जाने वाले गिफ्ट भी किसी कथित कलमकार के द्वारा बनाई लिष्ट के आधार पर कुछ चंद लोगो को ही गिफ्ट देकर बाकी पर अपना कब्जा जमाकर बेथ गया है। क्षेत्र में इन सभी के द्वारा दिये जाने वाले गिफ्ट की तरह तरह की चर्चा आम हो रही है। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती के द्वारा दीपावली से पूर्व चंद पत्रकारों को साथ लेकर प्रतिबंधित दवाओं पर छापेमारी के दौरान कथित कलमकारों ने सिंघम व आयरन लेडी का तमगा भी अपनी खबरों में दिया है जबकि रूटीन ड्यूटी निभाते कुछ मेडिकल स्टोरों पर छापामार कार्यवाही को चापलूसी करने वाले पत्रकारों ने उसके रूटीन कार्य को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया यही कारण है कि ड्रग्स इंस्पेक्टर के द्वारा मिलने वाले गिफ्ट भी कोंग्रेस ,भाजपा के चापलूसी करने वाले व्यक्ति की भेंट चढ़ गये उसी तरह ड्रग्स इंस्पेक्टर के द्वारा पत्रकारों को दीपावली पर दिया जाने वाला सम्मान भी दलाली की भेंट चढ़ गया है।

उत्तराखंड