तीर्थ पुरोहित परिवार ने दो साझेदारों से जमीन का सौदा कर लाखों रुपए की रकम ली हड़प,,,

तीर्थ पुरोहित परिवार ने दो साझेदारों से जमीन का सौदा कर लाखों रुपए की रकम ली हड़प,,,

तीर्थ पुरोहित परिवार ने दो साझेदारों से जमीन का सौदा कर लाखों रुपए की रकम ली हड़प,,,
हरिद्वार:
ज्वालापुर में एक तीर्थ पुरोहित परिवार ने दो साझेदारों से जमीन का सौदा कर लाखों रुपए की रकम हड़प ली। इसके बाद चुपचाप पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी कैंसिल कर दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने जिस जमीन को निर्विवाद बताया, उस पर मुकदमे की बात भी सामने आई। भेद खुलने पर आरोपियों ने अपने रिश्तेदारों को भी पीड़ितों से लाखों रुपये दिला दिए। आरोप है कि जालसाजी का ये पूरा खेल फ़र्ज़ी और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर खेला गया। जिसमें परिवार की तीन महिलाएं तक शामिल हैं। रजिस्ट्री के लिए कहने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने तीन महिलाओं सहित तीर्थ पुरोहित परिवार के आठ आरोपियों के खिलाफ कूटरचना, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। नामजद आरोपियों में सगे भाई, बाप-बेटे और मां-बेटे शामिल हैं। एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश भी पुलिस को दिए हैं।
——————-
पुलिस के मुताबिक, तसव्वर अली अंसारी पुत्र श्री सगीर अहमद निवासी पांवधोई ज्वालापुर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर बताया कि उन्होंने अपने साझेदार फिरोज खान निवासी पांवधोई के साथ मिलकर पुरानी अनाज मंडी निवासी सुभाष चंद व सतीश कुमार पुत्रगण मोती राम व श्लोक शर्मा पुत्र स्व. योगेश कुमार जिसकी सरक्षिका माता शालिनी शर्मा व शालिनी शर्मा पत्नी योगेश कुमार, पूनम रानी पत्नी सुभाष चंद, सीमा रानी पत्नी सतीश कुमार व प्रदीप कुमार पुत्र राजकुमार निवासीगण के साथ एक ज़मीन का सौदा तय किया था। सुभाष और उसके परिजनों ने बताया था की जमीन पर किसी भी प्रकार का कोई वाद विवाद नहीं है। इसलिए उन्होंने सुभाष व सतीश और उनके अन्य परिजनों को नियमानुसार रकम अदा कर दी। इस संबंध में दोनों पक्षों के बीच एक एग्रीमेंट भी हुआ। जिसमें पूनम रानी, सीमा रानी व प्रदीप कुमार ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए व भुगतान प्राप्त किया। इस जमीन के संबंध में उन्होंने सुभाष, सतीश व अन्य परिजनों ने 27 सितंबर 2023 को ही एक पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी तसव्वर व फिरोज खान के पक्ष में तहरीर व तस्दीक कर तहसील हरिद्वार में रजिस्टर्ड कराई। जिसके माध्यम से उन्होंने तसव्वर और फिरोज़ खान को यह अधिकार दिया कि वह सम्पत्ति मे से प्लाटिंग कर बेच सकते है। इस भूमि पर तसव्वर और फिरोज ने मिलकर लाखों रुपए खर्च का डेवलपमेंट किया और पड़ोसी व्यक्ति से रास्ता भी खरीदा।
——————-
निर्माण कार्य होने पर आ धमके रिश्तेदार
तसव्वर अली ने बताया कि 29 फरवरी 2024 को सुभाष व सतीश आदि के रिश्तेदार शील पुत्री स्व. सरवती देवी व राधेश्याम पत्नी राजेन्द्र निवासीगण मौहल्ला फिराहेडियान ज्वालापुर व मुकुट मणी पुत्री स्व. सरवती देवी व राधेश्याम पत्नी स्व. नरेन्द्र निवासीगण मौहल्ला चोपता कनखल ने मौके पर पहुंच कर संपत्ति को अपनी बताया और काम रुकवाने की कोशिश की। उन्होने बताया कि इस भूमि के संबंध में सुभाष आदि के साथ उनका मुकदमा सिविल न्यायालय हरिद्वार में चल रहा है। यह सुनकर तसव्वर अंसारी और फिरोज खान के पैरों तले जमीन खिसक गई। जबकि सुभाष आदि ने इस जमीन की बाबत यह कहकर पैसे लिये थे कि जमीन बिल्कुल पाक-साफ है और एंग्रीमेन्ट में भी यही लिखा है। दोनों साझेदारों ने जब सुभाष व सतीश आदि से इस बारे में बात की तो उन्होंने विरोध जताने वाले शील आदि को पैसे देने के लिए कहा। ताकि वह रुकावट ना डालें और कोर्ट में चल रहा मुकदमा वापस ले लें। उनके कहने पर तसव्वर और फिरोज ने कुछ रुपए नकद दिए और कुछ चेक दिए।
————–
रकम ऐंठ कर कैंसिल कर दी पावर आफ अटॉर्नी
पीड़ित ने तहरीर में बताया कि 13 मई को सुभाष चंद, सतीश कुमार, शालिनी शर्मा, श्लोक शर्मा, पूनम रानी, सीमा रानी व प्रदीप कुमार ने आपस में साज करके गुपचुप तरीके से पावर ऑफ अटॉर्नी निरस्त कर दी। आरोप है कि जब रजिस्ट्री के लिए कहा तो आरोपियों सहित सचित शर्मा पुत्र सुभाष चंद ने जान से मारने की धमकियां दी। आरोप लगाया कि सुभाष आदि की नियत मे शुरू से ही धोखाधडी की थी। इसीलिए मुकदमे की बात छुपाते हुए जमीन को पाक साफ़ बताया। एक षडयंत्र के तहत डराकर मानसिक दबाव डालकर मुकुट मणी आदि को लाखो रूपये दिलवाये और उसके बाद आपस में षडयंत्र करके मुख्तारनामा निरस्त करा दिया और लाखो रूपये धोखाधडी कर बेईमानी से ठग लिये। आरोप यह भी है कि सुभाष-सतीश और उनके परिजनों ने फर्जी व कूटरचित दस्तावेज का इस्तेमाल कर पैसा हडपने की नियत से सौदा कर लाखो रूपये हडप लिये है।
—————-
एसएसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
इस मामले में पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी सुभाष चंद व सतीश कुमार पुत्रगण मोती राम, शालिनी शर्मा, श्लोक शर्मा, पूनम रानी पत्नी सुभाष चंद, सीमा रानी पत्नी सतीश और प्रदीप कुमार पुत्र राजकुमार, सचित शर्मा पुत्र सुभाष चंद निवासी पुरानी अनाज मंडी थाना कोतवाली ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड