राजधानी देहरादून में एक सप्ताह पहले दिल दहला देने वाले हादसे में 6 युवाओं की मौत के बावजूद नई उम्र के नौजवान सबक लेने के लिए नहीं तैयार,,,
हरिद्वार:
राजधानी देहरादून में एक सप्ताह पहले दिल दहला देने वाले हादसे में 6 युवाओं की मौत के बावजूद नई उम्र के नौजवान सबक लेने के लिए तैयार नहीं हैं। हादसे के बाद पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोनाल के निर्देश पर रोजाना जिले भर में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान रानीपुर पुलिस ने ऐसी ही एक युवाओं की टोली को धर लिया, जो देहरादून की तरह नई कार खरीदने की पार्टी करने के बाद सड़क पर फर्राटा भर रही थी। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस सभी 6 युवाओं को पकड़ कर कोतवाली ले गई और गिरफ्तारी के बाद उनकी चमचमाती नई बैलेनो कार को सीज कर सारी खुमारी उतार दी। इनके अलावा पुलिस ने कुल 6 वाहनों को सीज़ किया और क्लास लगाते हुए आईंदा शराब पीकर वाहन न चलाने का कुबूलनामा भी कराया।
——————-
नंबर आने से पहले सीज हुई नई कार
एसपी क्राइम पंकज गैरोला ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देशों पर रात में नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानो पर चैकिंग करते हुए बैरियर नम्बर 6 व सुमननगर रानीपुर से चालकों के नशे में पाए जाने पर बिना नम्बर कार सहित कुल 02 कार व 04 दोपहिया वाहनों को मौके पर सीज किया गया। सभी चालकों को मेडिकल के पश्चात पुलिस हिरासत में लिया गया। एक कार में सवार युवाओं से पूछताछ में सामने आया कि उनमें से एक युवक ने नई बैलेनो कार खरीदी थी और बाकी दोस्त उस पार्टी मांग रहे थे। इस खुशी में शराब पार्टी करने के बाद सभी दोस्त सैर सपाटा करने निकले थे। उनकी कार सीज़ करते हुए चालानी कार्रवाई की गई है। अभियान लगातार जारी रहेगा।
————
गिरफ्तार हुए आरोपी
1- मानव त्यागी पुत्र राधेश्याम निवासी ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल
2- छोटू पुत्र मोलहड़ निवासी हेतमपुर आनेकी सिडकुल हरिद्वार
3- विक्रम पुत्र ब्रह्मपाल निवासी रावली महदूद सिडकुल
4- नरेन्द्र शर्मा पुत्र शिव कुमार शर्मा निवासी पाण्डेवाला ज्वालापुर हरिद्वार
5- अभिषेक पुत्र अजय निवासी रानीपुर मोड ज्वालापुर हरिद्वार
6- अंकित पुत्र सुखपाल निवासी रामधाम कालोनी सिडकुल हरिद्वार
———–
पुलिस टीम
1. प्र0नि0 रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2. गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत
3. सुमन नगर चौकी प्रभारी नवीन नेगी
4. अन्य पुलिस कर्मचारीगण