प्रदेशभर में चल रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता,,,

प्रदेशभर में चल रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता,,,

प्रदेशभर में चल रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता,,,
हरिद्वार:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को साकार करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में चल रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर श्यामपुर थाना पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 10 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद हुई। यह नशे की खेप उत्तर प्रदेश के नगीना से लाई गई थी और इसे देहरादून में सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चेकिंग और गश्त के दौरान चंडीघाट क्षेत्र स्थित नीलेश्वर मंदिर के पास हाईवे पर बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि युवक, शांतनु कुमार सैनी, निवासी नगीना (बिजनौर, उत्तर प्रदेश), नशे की इस खेप को देहरादून में सप्लाई करने जा रहा था। उसने बताया कि यह स्मैक उसने नगीना के एक सप्लायर से खरीदी थी। पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरामद स्मैक 30 ग्राम जिसकी बाजारी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई है। तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को सीज किया गया है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, और कांस्टेबल अनिल रावत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उत्तराखंड