एनआईसी इंटर कॉलेज धनौरी में छात्रों और शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार और हंगामे की घटना पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई,,,
पिरान कलियर:
एनआईसी इंटर कॉलेज धनौरी में छात्रों और शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार और हंगामे की घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। कॉलेज के बाहर हंगामा कर रहे युवकों को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान किया गया, जिनमें चार बाल अपचारी भी शामिल हैं। घटना तब सामने आई जब कॉलेज के प्रधानाचार्य ने पुलिस को सूचित किया कि कुछ बाहरी युवक कॉलेज परिसर में जबरन घुस आए और शिक्षकों व छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किया। धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने सूचना मिलते ही तुरंत टीम के साथ कार्रवाई की।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें धर दबोचा गया। पुलिस ने युवकों के कब्जे से दो मोटरसाइकिलें भी बरामद कीं, जिन्हें दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया। धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा संस्थानों में इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर समुचित कदम उठाए जाएंगे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया गया है।
————————————–
गिरफ्तार आरोपी….
1:- अशोक कुमार पुत्र शेर सिंह, निवासी दौलतपुर, बहादराबाद
2:- सागर पुत्र मिंटू, निवासी दौलतपुर, बहादराबाद
3:- रुमन पुत्र हृदय राम, निवासी दौलतपुर, बहादराबाद
4:- शिवम पुत्र मनोज, निवासी दौलतपुर, बहादराबाद
(अन्य चार नाबालिग अभियुक्त)