10 साल से डकैती के मामले में फरार चल रहे एक गैंगस्टर वारण्टी को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से किया गिरफ्तार,,,
हरिद्वार:
रानीपुर पुलिस ने फरार अपराधियों की धरपकड़ के अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। करीब 10 साल डकैती के मामले में फरार चल रहे एक गैंगस्टर वारण्टी को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार किया गया है।
हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में जनपद भर में फरार इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत वारण्टियों को पकड़ने के लिए लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाइयां की जा रही हैं। जनपद और अन्य जिलों में छिपे वारण्टियों को पकड़कर जेल भेजा जा रहा है। रानीपुर पुलिस की टीम ने बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र के गांव मिलक बुआपुर नत्थु से गैंगस्टर अमित कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। अमित कुमार वर्ष 2015 से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। पुलिस टीम में अ0उ0नि0 नन्दकिशोर, अ0उ0नि0 अशोक कुमार व कांस्टेबल गम्भीर तोमर शामिल रहे। रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया फरार वारण्टियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। पुलिस ने जनपद के निवासियों से अपील की है कि अपराधियों की सूचना देकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।