रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में रात 10:00 बजे के बाद डीजे बजाने की शिकायत पर पुलिस आयी हरकत में,,,

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में रात 10:00 बजे के बाद डीजे बजाने की शिकायत पर पुलिस आयी हरकत में,,,

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में रात 10:00 बजे के बाद डीजे बजाने की शिकायत पर पुलिस आयी हरकत में,,,
हरिद्वार:
शादियों के सीजन में देर रात तक डीजे बजाकर सबके नींद खराब करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में रात 10:00 बजे के बाद डीजे बजाने की शिकायत पर पुलिस हरकत में आ गई। डीजे फ्लोर पर लड़के “अभी तो पार्टी शुरू हुई है” की धुन पर थिरक रहे थे कि सामने से महिला सब इंस्पेक्टर को दल-बल के साथ देखकर सबके पांव जम गए। पुलिस ने डीजे संचालक को जमकर फटकार लगाई और सिस्टम समेत उसे पकड़ कर कोतवाली ले गई। जहां पुलिस एक्ट में चालान करते हुए 5000 का जुर्माना वसूला और दोबारा ऐसा करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इस सम्बंध में सभी थाना कोतवाली प्रभारी को कोर्ट के आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
———–
रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि रात में शिवालिकनगर क्षेत्र में तेज आवाज में डीजे बजने की सूचना मिली। सुप्रीम कोर्ट का साफ आदेश है कि रात में 10 बजे के बाद तेज आवाज में साउंड नहीं बजाया जा सकेगा। उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर डीजे संचालक विजय कुमार निवासी क्यू-60 शिवालिक नगर को पकड़ लिया। आरोपी को सामान सहित कोतवाली लाने के बाद पुलिस अधिनियम में पांच हजार का चालान किया गया। भविष्य में ध्वनि प्रदूषण न करने की हिदायत भी दी गई। टीम में कांस्टेबल पप्पू सिंह व कुंवर राणा शामिल रहे।

उत्तराखंड