नवनियुक्त एसपी देहात शेखर सुयाल के पदभार ग्रहण करने पर कवि/शायर अफजल मंगलौरी ने किया स्वागत,,,

नवनियुक्त एसपी देहात शेखर सुयाल के पदभार ग्रहण करने पर कवि/शायर अफजल मंगलौरी ने किया स्वागत,,,

नवनियुक्त एसपी देहात शेखर सुयाल के पदभार ग्रहण करने पर कवि/शायर अफजल मंगलौरी ने किया स्वागत,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
नवनियुक्त एसपी देहात शेखर सुयाल ने कहा कि रुड़की नगर बुद्धिजीवियों,शिक्षाविदों और सामाजिक समन्वय की भावना से जुड़े लोगों का नगर है,इसलिए पुलिस व जनता के बीच सौहार्द और तालमेल का वातावरण पाया जाता है,जो अन्य नगरों में देखने को कम ही मिलता है। पुरानी कचहरी स्थित अपने कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय शायर व उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अफजल मंगलौरी से भेंट में उन्होंने कहा कि पूरे हरिद्वार जनपद के नागरिक शांतिप्रिय और सकारात्मक सोच के धनी है,इसलिये पुलिस व प्रशासन को यहां हर क्षेत्र में पूरासहयोग मिलता है।इस अवसर पर अफजल मंगलौरी ने एसपी देहात का शाल व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।इस दौरान इमरान देशभक्त,मनोज कुमार,सैयद नफीसुल हसन,विकास वशिष्ठ, सलमान फरीदी व राजकुमार आदि मौजूद रहे ।

उत्तराखंड