पुलिस के सघन चेकिंग अभियान ने एक बार फिर बड़ी सफलता की हासिल,रानीपुर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,,,

पुलिस के सघन चेकिंग अभियान ने एक बार फिर बड़ी सफलता की हासिल,रानीपुर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,,,

पुलिस के सघन चेकिंग अभियान ने एक बार फिर बड़ी सफलता की हासिल,रानीपुर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,,,
हरिद्वार:
पुलिस के सघन चेकिंग अभियान ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए इस अभियान के तहत रानीपुर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पढ़ाई कर रहे छात्र हैं, जो महंगे शौक और बेहतर जीवनशैली की चाहत में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की 09 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। इनमें से कुछ वाहन हरिद्वार और सहारनपुर से चोरी किए गए थे।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रानीपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों गौरव और सतेंद्र नामक दो व्यक्तियों ने अपनी-अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने और चोरी हुए वाहनों की बरामदगी के लिए रानीपुर पुलिस को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की और टेक्निकल टीम की मदद से आरोपियों की पहचान की। ब्रस्पतिवार को सघन चेकिंग अभियान के दौरान रानीपुर पुलिस और सीआईयू की टीम ने पथरी पावर हाउस के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। आरोपियों की पहचान हिमांशु पुत्र मुन्नू 21 वर्ष व अमित पुत्र राजेंद्र सिंह 19 वर्ष
निवासी मंडावली बिजनौर, जो वर्तमान में भगवतीपुरम, कनखल में किराए पर रहकर गुरुकुल कांगड़ी कॉलेज से बी.एस.सी. और एम.एस. कॉलेज, श्यामपुर से आईटीआई के छात्र है। दोनों आरोपियों ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। महंगे शौक, नशे की लत और बेहतर जीवनशैली की चाहत ने उन्हें अपराध की दुनिया में धकेल दिया। दोनों आरोपी मास्टर की का इस्तेमाल कर आसानी से बाइक चोरी कर लेते थे। चोरी की गई मोटरसाइकिलों को वे सस्ते दामों में बेचकर अपनी जरूरतें पूरी करते थे। पूछताछ में यह भी पता चला कि हिमांशु पहले पोक्सो और दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है।पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की 09 मोटरसाइकिलें बरामद कीं। इस अभियान में रानीपुर पुलिस और सीआईयू टीम के सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा। टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, उप-निरीक्षक: विकास रावत, मंजुल रावत CIU टीम से इंस्पेक्टर दिगपाल कोहली व कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।

उत्तराखंड