बहादराबाद क्षेत्र में आधी रात देहरादून और हरिद्वार पुलिस के संयुक्त घेराबंदी में गोली लगने के बाद पकड़े गए बदमाश,,,
देहरादून/हरिद्वार:
बहादराबाद क्षेत्र में आधी रात देहरादून और हरिद्वार पुलिस के संयुक्त घेराबंदी में गोली लगने के बाद पकड़े गए बदमाश में अपने साथियों के साथ मिलकर रायवाला में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। देहरादून पुलिस रुड़की से हरिद्वार की तरफ उनका पीछा कर रही थी। बहादराबाद में थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए बदमाशों की घेराबंदी की। घायल फरमान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके फरार साथी गुल्लू और गुलफाम की तलाश की जा रही है। तीनों नकुल सहारनपुर के निवासी हैं। उनके खिलाफ बीती रात पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में बहादराबाद थाने में भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के संदिग्ध बदमाशों का पीछा करते हुए देहरादून पुलिस ने हरिद्वार पुलिस को सूचना दी। शांतरशाह चौकी क्षेत्र में पुलिस ने i-10 कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश गाड़ी लेकर भागने लगे। देहरादून और बहादराबाद पुलिस ने उनका पीछा किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें फरमान नामक बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से बदमाश फरमान के कब्जे से एक तमंचा, 315 बोर का खोखा कारतूस, i-10 कार, तीन फर्जी नंबर प्लेट, दो जिंदा कारतूस, सोने की चेन और अंगूठी बरामद हुई। फरमान नकुड, सहारनपुर का निवासी है और पहले भी उत्तर प्रदेश, देहरादून और हरिद्वार में आधा दर्जन से अधिक चोरी और नकबजनी के मामलों में जेल जा चुका है। घायल फरमान के साथी गुल्लू और गुलफाम मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया, रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल इस गिरोह को ट्रेस करने के लिए टीम लंबे समय से काम कर रही थी। बदमाशों का पूरा नेटवर्क खंगाला जा रहा है। मुठभेड़ में घायल बदमाश से पूछताछ के बाद अन्य मामलों में भी खुलासे की उम्मीद है। इधर, एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में भी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।