बारातियों को ले जा रही एक स्विफ्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी,दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत अन्य चार घायल,,,
रुड़की:
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव से पड़ली गुज्जर जा रही बारात में उस समय मातम छा गया, जब बारातियों को ले जा रही एक स्विफ्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, और शादी की खुशियां गम में बदल गईं।
यह घटना मंगलौर और सालियर के बीच हुई। जब बारात में शामिल स्विफ्ट कार सवार पड़ली गुज्जर की ओर जा रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर कार पलट गई। घायलों को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया जहां कार में सवार छह लोगों में से दो की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौजूद लोगों ने मृतकों की पहचान गुलशेर और अरशद के रूप में होना बताया।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और रिश्तेदारों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई। शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गईं। हादसे की वजह तेज़ रफ़्तार बताई जा रही हैं। शादी जैसे खुशी के मौके पर हुई इस त्रासदी ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।