निवर्तमान नगर पंचायत बोर्ड कलियर के विकास कार्यो पर पूरे पांच साल विरोधियों ने भी लगायी मुहर,नहीं हुआ विरोध प्रदर्शन,,,
चैयरमैन प्रतिनिधि की कार्यकुशलता से शहरी के मुख्य सचिव सचिन कुर्वे ने लगभग दो करोड़ की राशि कलियर पथ प्रकाश हेतु सौन्दर्यकरण के लिये किये स्वीकृत,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर नगर पंचायत के प्रथम बोर्ड के कार्यकाल की जहां जनता में सराहना की जा रही है ,वहीं कम संसाधन होने के बावजूद नगर पंचायत चैयरमेन प्रतिनिधि की कार्यकुशलता से विकास कार्यो को प्राथमिकता देकर जो गति दी गयी है उसका प्रमाण क्षेत्र की जगमगाती सड़के हो या प्राचीन काल से पीपल चौक से मशहूर चौक का नाम पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम चौक का नाम रखकर उसपर 105 फुट ऊंचा तिरंगा लहराने का काम भी निवर्तमान नगर पंचायत बोर्ड ने ही किया है। निवर्तमान नगर पंचायत बोर्ड का वार्षिक बजट (निधि)कम होने के बावजूद चैयरमेन प्रतिनिधि सफक्कत प्रधान ने अपने निजी प्रयास से क्षेत्र की गरीब जनता के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रेकॉर्ड 1386 गरीबो के घरों को बनवाने का कीर्तिमान स्थापित किया ,वहीं निजी प्रयास से नगर को जगमग करने के लिये शहरी विकास मुख्य सचिव सचिन कुर्वे से अपने प्रस्ताव पर 1.91 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कराने में सफलता हासिल की है। निवर्तमान बोर्ड के सामने चुनाव के बाद बड़ा भारी विपक्ष होने के बाद भी कोई ऐसा मौका नहीं दिया गया जो विपक्ष नगर पंचायत कार्यालय पर कोई हंगामा खड़ा करने में कामयाब होता। यही वजह है कि पूरे कार्यकाल में विपक्ष के मुंह पर बोर्ड के द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो से पूरे पांच साल ताला लगा रहा ओर अब फिर चुनाव की सरगर्मी तेज होने पर विपक्ष जनता के बीच जाने का काम शुरू कर चुका है अब देखना यह है कि विपक्ष किस मुद्दे पर जनता का वोट हासिल कर जीत दर्ज कर पायेगा या नहीं क्योंकि निवर्तमान बोर्ड के समय विपक्ष क्यों सोता रहा इसका जवाब जनता जरूर मांगने का मन बना चुकी है।