पुलिस ने 5 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को दबोच लिया, जबकि एक मुख्य आरोपी मौके से हुआ फरार,,,

पुलिस ने 5 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को दबोच लिया, जबकि एक मुख्य आरोपी मौके से हुआ फरार,,,

पुलिस ने 5 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को दबोच लिया, जबकि एक मुख्य आरोपी मौके से हुआ फरार,,,
हरिद्वार:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में “ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025” अभियान के तहत जनपद में लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस और ANTF की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर नशे के अवैध कारोबार का बड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने 5 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को दबोच लिया, जबकि एक मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया।
सोमवार को रानीपुर पुलिस और ANTF की संयुक्त टीम ने सलेमपुर तिराहा पर चेकिंग के दौरान एक बलेनो कार (JK12A-6666) और एक संदिग्ध बिना नंबर की स्कूटी को देखा। पुलिस की हलचल से घबराए वाहन चालक भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए सिडकुल-बहादराबाद हाईवे पर कार को ओवरटेक कर रोक लिया, जबकि स्कूटी चालक मौके से फरार हो गया। कार की तलाशी में 3 किलो गांजा बरामद किया गया, जबकि स्कूटी की डिग्गी से 2 किलो गांजा मिला। कुल बरामद 5 किलो गांजे की अनुमानित कीमत करीब 75 हजार रुपये आंकी गई है। रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कार में मौजूद आरोपी मोहसिन और एक नाबालिग बाल अपचारी को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ में फरार स्कूटी चालक की पहचान निखिल पुत्र रामू के रूप में हुई। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि नाबालिग किशोर का पिता इरफान उर्फ राजा, जो सलेमपुर का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, अपने बेटे, मोहसिन और निखिल के जरिए नशे की तस्करी करता है। इरफान पर पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से गांजा, स्मैक और शराब के अवैध कारोबार में सक्रिय है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित मोहसिन, बाल अपचारी किशोर और फरार आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। फरार आरोपी निखिल और इरफान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।
————————————–
आरोपित और बरामदगी का विवरण…….
1:- मोहसिन पुत्र शौकीन (निवासी मच्छरहेड़ी, थाना नकुड, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश)
2:- एक नाबालिग बाल अपचारी
————————————–
फरार आरोपी….
2:- निखिल पुत्र रामू (निवासी मोहल्ला रुदुई, थाना शाहजहापुर, यूपी)
2:- इरफान उर्फ राजा (निवासी धोबी मोहल्ला, सलेमपुर, हरिद्वार)
————————————–
बरामदगी…..
5 किलो गांजा
एक बलेनो कार (JK12A-6666)
एक स्कूटी (बिना नंबर)
————————————–
पुलिस टीम का सराहनीय प्रयास….
रानीपुर पुलिस टीम…..
1:- प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी
2:- उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार
3:- हेड कांस्टेबल गोपीचंद
4:- कांस्टेबल हरीश राणा
————————————–
ANTF टीम…..
1:- उपनिरीक्षक रणजीत सिंह
2:- हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, 3:- राजवर्धन, सुनील कुमार
4:- कांस्टेबल सतेंद्र चौधरी
————————————–
पुलिस की अपील…..
हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशा तस्करी और इसके सेवन से दूरी बनाए रखें। नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई के लिए अग्रसर है। नशामुक्त देवभूमि के संकल्प को सफल बनाने के लिए पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

उत्तराखंड