करीब एक हफ्ते पहले सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए व्यक्ति इरफान का शव आसफनगर झाल से हुआ बरामद,,,
पिरान कलियर:
करीब एक हफ्ते पहले सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए व्यक्ति इरफान का शव रविवार को आसफनगर झाल से बरामद हुआ। मृतक की पहचान उसके परिजनों और पुलिस ने की, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल मृतक इरफान, जो मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला था और वर्तमान में पिरान कलियर के चार मीनार गेस्ट हाउस के पास बस्ती में रह रहा था, 14 दिसंबर को अचानक लापता हो गया था। परिजनों के अनुसार, वह दरगाह के रैनबसेरे तक जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो उसके बेटे अनस ने पिरान कलियर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
—————————————-
आसफनगर झाल से शव बरामद….
लापता इरफान का शव रविवार सुबह आसफनगर झाल से मिला। जैसे ही स्थानीय लोगों ने शव देखा, उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के असली कारणों का पता चल सके। वही मृतक के परिजनों ने इरफान की मौत को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि इरफान किसी विवाद में फंसा हुआ था और यह मामला हत्या का हो सकता है। उन्होंने पुलिस से घटना की गहन जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया लापता व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। प्रथमदृष्टया ये मामला आत्महत्या का लग रहा है, शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पुलिस हर पहलू पर जांच में जुटी है।