रंगीन मिजाज पार्षद का महिला से बातचीत का ऑडियो वायरल, चुनाव से पहले कांग्रेस की फजीहत..

रंगीन मिजाज पार्षद का महिला से बातचीत का ऑडियो वायरल, चुनाव से पहले कांग्रेस की फजीहत..

रंगीन मिजाज पार्षद का महिला से बातचीत का ऑडियो वायरल, चुनाव से पहले कांग्रेस की फजीहत..

बिजली का छापा रोकने की एवज में महिला से एक मुलाकात के लिए बेकरार पार्षद, जनता को क्या संदेश देगी कांग्रेस..

हरिद्वार:
नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज होने पर नेताओ के ऑडियो-वीडियो पुरानी घटनाओं की याद दिला रहे हैं। इस बीच हरिद्वार में एक कांग्रेस पार्षद की एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें रंगीन मिजाज वाले पार्षद अपने वार्ड की एक महिला से मिलने को बेकरार हैं और जल्द मुलाकात का जुगाड़ करने के लिए उत्साहित हैं। इतना ही नहीं, पिरान कलियर में मिलने की बात भी सुनी जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि महिला को बिजली वालों की छापामार कार्रवाई से बचाने की एवज में पार्षद को एक मुलाकात की दरकार थी। चुनाव के एन वक्त पर पार्षद की आडियो वायरल होने से कांग्रेस को फजीहत झेलनी पड़ रही है। मजेदार बात यह है कि पार्षद जी फिर टिकट की डिमांड कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि ऐसे नेताओं को टिकट देकर कांग्रेस क्या संदेश देना चाहती है और यदि टिकट दिया जाता है तो किस मुंह से वोट की अपील की जाएगी। बताया जा रहा है कि पार्षद की कारगुजारी पता चलने पर महिला के पति ने फोन में रिकॉर्डिंग लगा दी जिसके बाद महिला से अंतरंग बातें करते हुए पार्षद की रंगीन मिजाजी भी रिकॉर्ड हो गई। अब ऑडियो वायरल होने से आमजन के बीच पार्षद के साथ-साथ कांग्रेस की छिछालेदर हो रही है।

उत्तराखंड