कोंग्रेस से बगावत कर यशपाल राणा ने निर्दलीय श्रेष्ठा राणा की जीत सुनिश्चित करने के लिये विधायक उमेश का लिया साथ,,,
भाजपा द्वारा मेयर पद पर हल्का प्रतियाशी उतारने से शहर में यशपाल राणा के पक्ष में बनता दिख रहा माहौल,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
नगर निगम रुड़की के प्रथम मेयर व चार बार के बोर्ड मेम्बर रहे यशपाल राणा ने महिला सीट होने पर कोंग्रेस से अपनी पत्नी के लिये टिकट का आवेदन किया था , लेकिन कोंग्रेस हाइकमान ने यशपाल राणा को टिकट न देकर सचिन गुप्ता की पत्नी पर दांव आजमाया है। टिकट होने के एक दिन पहले ही यशपाल राणा ने समर्थकों की बैठक कर निर्दलीय रूप से मेयर चुनाव पद पर अपनी पत्नी श्रेष्ठा राणा को लड़ाने का एलान कर दिया था। शहर के हर वार्ड में विकास के नाम पर वोट की अपील के साथ यशपाल राणा व उसकी टीम पहुंच रही है ओर दमखम से इस बार भी पूर्व की भांति निर्दलीय जीत का परचम लहराने का दम भर रहे है। अब चुनाव में कोंग्रेस के सचिन गुप्ता ओर भाजपा के ललित मोहन अग्रवाल दोनों ही वैश्य समाज से तालुक रखते है ओर चुनाव मैदान में आमने सामने डटे हुवे है।वहीं आज खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार व उसकी टीम ने भी निर्दलीय यशपाल Idol को अपना पूर्ण समर्थन दिया ओर कहा कि कंधे से कंधा मिलाकर रुड़की शहर का विकास करेंगे ओर जीत हासिल करेंगे।भाजपा हाइकमान के द्वारा इस मेयर चुनाव में अप्रतियाशीत नाम का चयन कर भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओ को मनोबल गिराने का काम किया वहीं शहर में यशपाल राणा के पक्ष में माहौल बनता नजर आने लगा है।अब देखना यह होगा की चुनाव नजदीक आते आते किस करवट ऊंठ बैठता है ओर कौनसा प्रतियासी जीत हासिल करने में कामयाब रहेगा।वैसे जनता अब यशपाल राणा की तरफ टर्न करती दिखाई दे रही है।