रुड़की नगर निगम चुनाव: श्रेष्ठा राणा के चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन,,,,

रुड़की नगर निगम चुनाव: श्रेष्ठा राणा के चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन,,,,

रुड़की नगर निगम चुनाव: श्रेष्ठा राणा के चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन,उमड़ा जनसैलाब,,,

रुड़की का विकास ही मेरा मकसद , छत्तीश बिरादरी साथ सभी को साथ लेकर चुनाव लड़ा जा रहा,,,यशपाल राणा

रुड़की:
अनवर राणा
नगर निगम चुनाव में निर्दलीय मेयर पद की उम्मीदवार श्रेष्ठा राणा ने अपने चुनाव प्रचार में बड़ी ताकत झोंक दी है। आज बीटी गंज में उनके चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ। इस मौके पर विशाल जनसभा आयोजित की गई, जहां खानपुर विधायक उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा, मेयर प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा, पूर्व मेयर यशपाल राणा समेत अन्य नेताओं ने पहले जनसभा को संबोधित किया उसके बाद फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सोनिया शर्मा ने श्रेष्ठा राणा के समर्थन में वोट देने की अपील की। उन्होंने रुड़की के विकास के अपने विजन को साझा करते हुए कहा, “श्रेष्ठा राणा जैसी सक्षम और ईमानदार महिला नेतृत्व की इस शहर को जरूरत है। उन्होंने जनता से विकास के लिए सही उम्मीदवार को चुनने का आह्वान किया।
श्रेष्ठा राणा के पति यशपाल राणा, जो खुद भी रुड़की के पूर्व महापौर रह चुके हैं, ने अपने संबोधन में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा, “मेरे पिछले कार्यकाल में नगर निगम में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए मैंने हरसंभव प्रयास किया था। इस बार जनता ने अगर हमें फिर से अवसर दिया, तो निगम में फैले भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर देंगे।उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके चुनाव मैदान में उतरने से विरोधी खेमों में हलचल मच गई है। सभा में उमड़े भारी जनसैलाब को उन्होंने जनता के बदलते रुख का संकेत बताया। उन्होंने कहा, “यह भीड़ इस बात का सबूत है कि जनता अब परिवर्तन चाहती है और इस बार श्रेष्ठा राणा को मेयर बनाकर रुड़की को एक नई दिशा देने का मन बना चुकी है।”
सभा में मौजूद समर्थकों का जोश देखने लायक था, जहां हर ओर श्रेष्ठा राणा के समर्थन में नारे गूंज रहे थे। समर्थकों ने उन्हें रुड़की के विकास का चेहरा बताते हुए भरोसा दिलाया कि वे भारी मतों से विजयी होंगी। श्रेष्ठा राणा ने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन को नई शुरुआत का प्रतीक बताया और कहा कि यह उनके जनसेवा के संकल्प को साकार करने का एक और कदम है। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हर हाल में उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगी।

उत्तराखंड