विवाहिता की उसके पति ने की पिटाई तो गुस्से में विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी ,,,

विवाहिता की उसके पति ने की पिटाई तो गुस्से में विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी ,,,

विवाहिता की उसके पति ने की पिटाई तो गुस्से में विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी ,,,

85 वर्षीय रिटायर्ड भेलकर्मी ने किराएदार की 8 साल की बेटी के साथ कर दी गलत हरकत,,,
हरिद्वार:
एक विवाहिता की उसके पति ने पिटाई कर दी। गुस्से में विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पति से झगड़ा होने पर काफी समय से विवाहिता अपने मायके में ही रह रही थी। पति ने मायके में आकर ही उसकी पिटाई की। दूसरी तरफ एक 85 वर्षीय रिटायर्ड भेलकर्मी ने किराएदार की 8 साल की बेटी के साथ गलत हरकत कर दी। बच्चे मकान मालिक बुजुर्ग को अपना दादी कहती थी और उसने चॉकलेट देने के बहाने उसे शिकार बनाया। पहली घटना सिडकुल क्षेत्र तो दूसरी ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सामने आई है। पुलिस ने दोनों घटनाओं में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
————
पुलिस के मुताबिक, हिमांशु कुमार पुत्र राजू सिंह निवासी अजपुरा बेगमपुर हरे थाना नगीना जिला बिजनौर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी बहन शिवानी की शादी छह साल पहले शिवम निवासी आखलोर थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर यूपी से प्रेम विवाह हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही दहेज के लिए बहन को पति प्रताड़ित करने लगा। परेशान होकर दो महीने पहले मायके रावली महदूद में आ गई। तब से चार साल के बेटे रघु दो साल की बेटी मान्या के साथ यहीं रह रही है। शिवम ने बुधवार को उनके घर आकर शिवानी के साथ मारपीट की, जिसके बाद उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि शिवम उसका फोन लेकर वहां से भाग गया। उसके फोन से ही उसे फांसी लगाने की जानकारी दी। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
———–
ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह करीब डेढ़ साल से अपने परिवार के संग एक घर में किराए पर रहता है। पिछले कई दिन से उसकी आठ साल की बेटी गुमसुम थी। इस संबंध में उसकी पत्नी ने जब बेटी को विश्वास में लेकर बातचीत करनी की तब बेटी ने बताया कि दादा यानि की मकान मालिक उसकी बेटी को चीज दिलाने का लालच देकर अपने कमरे में ले जाता है और उसके साथ गलत व्यवहार करता है। आरोप है कि बुजुर्ग मकान स्वामी की हरकत से उसकी बेटी की तबियत भी खराब हो गई है। पिछले कई दिन से मकान मालिक इस तरह का व्यवहार उसकी बेटी के साथ कर रहा है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि बालिका का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।जल्द ही आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि चॉकलेट दिलाने के बहाने बुजुर्ग मासूम को अपने पास बुलाता था।

उत्तराखंड