कलियर नगर पंचायत की राजनीति में निर्दलीय ताल ठोंक नाजिम त्यागी  बना राजनीति का बड़ा चेहरा,,,

कलियर नगर पंचायत की राजनीति में निर्दलीय ताल ठोंक नाजिम त्यागी बना राजनीति का बड़ा चेहरा,,,

कलियर नगर पंचायत की राजनीति में निर्दलीय ताल ठोंक नाजिम त्यागी बना राजनीति का बड़ा चेहरा,,,

नाजिम प्रमुख को मिल रहे सर्वसमाज के जनसमर्थन से अन्य दलीय प्रत्याशियों में मची खलबली,,,
कलियर।
अनवर राणा।
नाजिम प्रमुख द्वारा लोगों से वोटो की अपील करते हुए कहा है कि इस बार कस्बे की जनता उनकी पत्नी नगमा को भारी मतों से चुनाव जीताकर बोर्ड मे भेजनें काम करे,उन्होंने कहा है कि उनकी पत्नी की जीत क्षेत्र की जीत होगी और मे क्षेत्र की जनता के लिए रात दिन सेवक बनकर कार्ये करुगा ,कस्बे की जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ दिलाया जाएगा और मेरे द्वारा क्षेत्र में नाले नालिया, प्रकाश पथ,स्वास्थ्य,सड़के और जनता की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुए यहां की जनता को मेरे द्वारा दिलवाया जाएगा,उन्होंने कहा है कि मैं पूर्व की भांति ही जनता की सेवा करता रहूंगा।और मेरे द्वारा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जाएगा नाजिम प्रमुख को बड़े बुजुर्ग दुआओं से नवाज़ रहे हैं जिससे कि वह उत्साहित और संतुष्ट नजर आ रहे हैं।नाजिम प्रमुख को मिल रहे समर्थन से अन्य प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है नाजिम प्रमुख द्वारा जिस तेजी से कस्बे की जनता का दिल जीतकर समर्थन ले रहे हैं लग रहा है कि आने वाले कुछ समय में चुनाव की भौगोलिक स्थिति कुछ और ही होगी,और समीकरण बदले हुए नजर आएंगे

उत्तराखंड