पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सफक्कत ने जनता पर अपनी पकड़ का विरोधियों को कराया अहसास,,,

पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सफक्कत ने जनता पर अपनी पकड़ का विरोधियों को कराया अहसास,,,

पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सफक्कत ने जनता पर अपनी पकड़ का विरोधियों को कराया अहसास,,,

बेड़पुर जनसभा में जनसैलाब के रूप में उमड़ा जनता का प्यार,,,
कलियर।
अनवर राणा।
निकाय चुनाव दिनप्रतिदिन अपने शबाब पर पहुंच रहा है ओर सभी प्रतियाशी अपनी अपनी ताकत का प्रदर्शन कर जीत सुनिश्चित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है। इसी कड़ी में आज पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सफक्कत अली ने बाद नमाजे ईशा एक बड़ी जनसभा का आयोजन कर विरोधियों के होशलो पर पानी फेरने का काम किया । जनसभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा ओर इस बार जनता ने भी सफक्कत अली को जीत का अहसास कराकर चुनाव में साथ देने का वायदा किया। वहीं पूर्व प्रतिनिधि ने कहा कि जनता का जो प्यार मुझे मिल रहा है उसका में हमेशा कर्जदार रहूंगा ओर बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यो को आगे बढ़ाया जाएगा।उन्होंने जनसभा में उंडी भीड़ को देखकर जनता का दिल से आभार व्यक्त कर मतदान के दिन अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।उनकी इस अपील का जनता ने भी दिल से समर्थन किया।इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुवे जिला पंचायत सदस्य शकील आजम ने सफक्कत अली को अनुभवी व जनता के काम करने वाला समर्पित नेता बताते हुवे कहा कि उनकी अगुवाई में क्षेत्र में अनेक विकास कार्य किये गये है उनको आगे बढ़ाने के लिये ही जनता उन्हें विजयी बनाये। इस दौरान हजारों लोगों ने सफक्कत अली को चुनाव में जीत का आश्वासन देकर आशीर्वाद दिया।

उत्तराखंड