बिना रोयल्टी नियम विरुद्ध तेज रफ्तार दिनरात चल रहे खनन माफियाओं के वाहन,माइनिंग चौकी कर्मी बने शोपीस,खनन विभाग मौन राजस्व का हो रहा भारी नुकसान,,,
खनन के डंपर ने मोटरसाइकिल सवार महिला एडवोकेट घायल
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा मे पीर बाबा के पास तेज रफ्तार खनन के डंपर ने मोटरसाइकिल सवार महिला एडवोकेट को लिया चपेट में, महिला गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने डंपर को लिया अपने कब्जे में,महिला को रुड़की हेमंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
रुड़की के भगवानपुर तहसील क्षेत्र के दरियापुर गांव में चल रहे खनन के तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार महिला एडवोकेट गंभीर रूप से घायल हो गयी और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने डम्पर को कब्जे में लेकर इमलीखेड़ा चौकी में खड़ा करवाया है। परिजनों के अनुसार महिला एडवोकेट को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि भगवानपुर तहसील के दरियापुर गांव में काफी लंबे समय से खनन चल रहा है जिससे गांव के किसानों की फसलों का भारी नुकसान हो रहा है वही यह तेज रफ्तार डंपर इमली खेड़ा चौकी के सामने को गुजर कर नागलखुर्द नवनिर्माण सिक्स लाइन के पास एक कॉलोनी में मिट्टी डाल रहे हैं जो की एक भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है और साथ-साथ यह खनन कारोबारी खनन की गाइडलाइन को ताक पर रखते हुए खनन से भरे डंपर पर तिरपाल तक नहीं डालते और सड़कों पर खनन से भरे डंपरों को दौड़ाया जा रहा है जिससे सड़क पर चलने वाले आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और साथ-साथ जो गांव के छोटे-छोटे रास्तों पर जाकर अवैध तरीके से काटी गई कॉलोनी में मिट्टी का भराव कर रहे हैं इसी कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आज दोपहर अपने भाई के साथ एक महिला एडवोकेट इमली खेड़ा से नागल खुर्द गांव जा रही थी तेज रफ्तार प्राइवेट खनन के डंपर ने पीर बाबा के आसपास मोटरसाइकिल को अपनी झपेट में ले लिया जिससे मोटरसाइकिल चला रहे युवक ने कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन पीछे बैठी महिला एडवोकेट मोटरसाइकिल सहित डंपर के नीचे घुस गई जिससे महिला को गंभीर चोटे आए हैं और मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहां से गुजार ले रहागीरों ने इमली खेड़ा पुलिस चौकी को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को रुड़की अस्पताल भिजवाया जिसका इलाज हेमंत हॉस्पिटल में चल रहा है वही महिला के भाई का कहना है कि उनके पैर में फैक्चर है डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन की बात कही जा रही है। वहीं बेड़पुर चौक स्थित भूतल खनिकर्म माइनिंग चौकी पर तैनात कर्मी भी इन अवैध खनन से भरे डंपरों की कोई रोलटी चेक नहीं कर बस खानापूर्ति कर शोपीस बने हुवे ज्यादातर समय चौकी से नदारद रहकर खनन माफियाओं को मदद करने के काम मे मूकदर्शक बनकर राजस्व का भारी नुकसान कर अपनी जेब भरने में लगे हुवे है।