शादी की तैयारियां जोरों पर थीं,लेकिन शादी से पहले ही दुल्हन बनने वाली युवती ने ऐसा कदम उठा लिया कि घर में कोहराम मच गया,,,
हरिद्वार ग्रामीण:
शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, रिश्तेदारों को न्यौते भेजे जा चुके थे, लेकिन शादी से पहले ही दुल्हन बनने वाली युवती ने ऐसा कदम उठा लिया कि घर में कोहराम मच गया। बारात आने से पहले ही युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गई। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने इधर-उधर तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, परेशान परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई।
घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है। पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली थी। 18 फरवरी को उसकी बारात आनी थी, लेकिन उससे पहले ही वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई। घरवालों को इस बात की जरा भी भनक नहीं लगी। जब देर रात तक युवती नजर नहीं आई तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। आसपास खोजबीन की, रिश्तेदारों से पूछा, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
आखिरकार, परिजन फेरुपुर पुलिस चौकी पहुंचे और एक युवक पर शक जताते हुए तहरीर दी। फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और युवती की तलाश जारी है।
युवती के भाग जाने से परिवार सदमे में है। पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। देखना यह है कि युवती खुद लौटती है या पुलिस उसे तलाशने में कामयाब होती है!