सिडकुल क्षेत्र में मेट्रो अस्पताल में नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का किया मुकदमा दर्ज,,,
हरिद्वार:
सिडकुल क्षेत्र में मेट्रो अस्पताल में नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सलोनी के पिता पूरण का आरोप है कि सलोनी की गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात को मेट्रो अस्पताल में कार्यरत नर्स सलोनी का शव शौचालय के अंदर मिला था। वह शाम को अचानक ड्यूटी से गायब हो गई थीं, और काफी खोजबीन के बाद शौचालय का दरवाजा तोड़ने पर उनका शव मिला। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए हत्या का आरोप लगाया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इससे पहले, अक्टूबर 2023 में भी सिडकुल क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। हालांकि, उस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।