नगर पंचायत चुनाव के प्रतिद्वंदिता वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में विवाद में सभासद प्रतियाशी रहे तनवीर व जितने वाले दानिश सहित 8 लोगो को कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

नगर पंचायत चुनाव के प्रतिद्वंदिता वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में विवाद में सभासद प्रतियाशी रहे तनवीर व जितने वाले दानिश सहित 8 लोगो को कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

नगर पंचायत चुनाव के प्रतिद्वंदिता वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में विवाद में सभासद प्रतियाशी रहे तनवीर व जितने वाले दानिश सहित 8 लोगो को कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
कलियर।
अनवर राणा।
नगर पंचायत चुनाव के प्रतिद्वंदिता वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सभासद पद में प्रत्याशियों के समर्थकों में जीत हार को लेकर छींटाकशी करने और झगड़े के मामले में पुलिस ने सभासद सहित आठ युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कारवाई शुरू कर दी है।
मामला थाना कलियर क्षेत्र का है जहां प्रतिद्वंदिता वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में विवाद पर पुलिस ने दोनों पक्षों से सभासद सहित 08 को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि नगर निकाय चुनाव में हुई हार जीत को लेकर की गई छींटाकशी के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस को सूचना मिली ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर में राजनीतिक प्रतिद्वंदता/वर्चस्व व नगर निकाय सभासद पद के चुनाव हारने जीतने को लेकर दो पक्षों में छींटाकसी, एक दूसरे पर झूठे आरोप प्रत्यारोप लगाने पर आपस में लड़ने झगड़ने लगे।
प्राप्त सूचना पर कलियर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस आरोपियों के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। आरोपियों के नाम प्रथम पक्ष दानिश पुत्र रौनक उम्र ,शराफत पुत्र शफकत,उल्फत हुसैन पुत्र रियायत और द्वितीय पक्ष से रज्जाक पुत्र कमर,मुन्ना उर्फ मेहताब पुत्र अजीम,तनवीर पुत्र माहिर हुसैन,आशु पुत्र सरवर सिद्दीकी और सलीम पुत्र नसीर अहमद निवासीगण ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार बताए गए हैं।

उत्तराखंड