चाकुओं के गहरे जख्मों से लथपथ यह शव अंकित कुमार पुत्र सैंसरपाल (26) सड़क किनारे मिलने से हड़कम्प ,,,

चाकुओं के गहरे जख्मों से लथपथ यह शव अंकित कुमार पुत्र सैंसरपाल (26) सड़क किनारे मिलने से हड़कम्प ,,,

चाकुओं के गहरे जख्मों से लथपथ यह शव अंकित कुमार पुत्र सैंसरपाल (26) सड़क किनारे मिलने से हड़कम्प ,,,
रुड़की:
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। झबीरन गांव में अलसुबह दौड़ लगाने निकले युवकों की नजर सड़क किनारे खून से सनी एक लाश पर पड़ी, जिसे देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया। शव की हालत देख अंदाजा लगाया जा सकता था कि कत्ल की यह वारदात कितनी खौफनाक रही होगी। चाकुओं के गहरे जख्मों से लथपथ यह शव अंकित कुमार पुत्र सैंसरपाल (26) का था, जो हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था।

अंकित कुमार का नाम पहले से ही हत्या के एक मामले में जुड़ा था और वह कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। चर्चा है कि जेल से छूटने के बाद से ही उसे धमकियां मिल रही थीं। बृहस्पतिवार की सुबह वह धमकियां हकीकत में बदल गईं, जब अंकित की लाश गांव के पास एक खेत में मिली।
————————————
दौड़ लगाते युवकों ने देखा खौफनाक मंजर….!
प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह कुछ युवक भर्ती की तैयारी के लिए श्मशान घाट वाले मार्ग की पटरी पर दौड़ लगा रहे थे। लेकिन इस बार माहौल कुछ अलग था—खेत में पड़ी लाश और उसके चारों तरफ खून के छींटों ने सभी को सन्न कर दिया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मंगलौर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
————————————
पुलिस क्या कहती है….?
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला स्पष्ट रूप से हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक पहले भी हत्या के मामले में जेल में बंद था और हाल ही में बाहर आया था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह पुरानी रंजिश का बदला तो नहीं। मामले की गहन जांच जारी है।

उत्तराखंड