फतेहगढ़, पंजाब से कलियर शरीफ घूमने आई अफरोज बानो का बैग रिक्शे में छूट गया था, जिसमें मोबाइल, नगदी, दवाइयां और कपड़े थे,पुलिस ने ततपरता से किया बरामद,,,

फतेहगढ़, पंजाब से कलियर शरीफ घूमने आई अफरोज बानो का बैग रिक्शे में छूट गया था, जिसमें मोबाइल, नगदी, दवाइयां और कपड़े थे,पुलिस ने ततपरता से किया बरामद,,,

फतेहगढ़, पंजाब से कलियर शरीफ घूमने आई अफरोज बानो का बैग रिक्शे में छूट गया था, जिसमें मोबाइल, नगदी, दवाइयां और कपड़े थे,पुलिस ने ततपरता से किया बरामद,,,
पिरान कलियर:
हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और जनसेवा की मिसाल पेश की है। फतेहगढ़, पंजाब से कलियर शरीफ घूमने आई अफरोज बानो का बैग रिक्शे में छूट गया था, जिसमें मोबाइल, नगदी, दवाइयां और कपड़े थे। बैग खोने से परेशान महिला ने तुरंत थाना कलियर में इसकी सूचना दी। पुलिस ने काफी देर तक तलाश की, लेकिन जब बैग नहीं मिला, तो महिला निराश होकर अपने घर लौट गई।
————————————–
सीसीटीवी से खोजबीन, बैग लेकर पहुंचे पंजाब….
थाना कलियर में तैनात कांस्टेबल सोनू कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से रिक्शे का पता लगाया और बैग ढूंढ निकाला। बैग मिलने के बाद भी पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी यहीं खत्म नहीं की, बल्कि कांस्टेबल सोनू कुमार स्वयं फतेहगढ़, पंजाब जाकर महिला को बैग सौंपकर उसकी चिंता दूर कर दी।
————————————–
महिला ने किया पुलिस का धन्यवाद….
हरिद्वार पुलिस की इस संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए अफरोज बानो ने कांस्टेबल सोनू कुमार व हरिद्वार पुलिस का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। महिला ने कहा कि हरिद्वार पुलिस का यह सहयोग और मेहनत सराहनीय है, जिसने न सिर्फ उसका सामान लौटाया, बल्कि पुलिस पर जनता का भरोसा भी और मजबूत कर दिया।
————————————–
हरिद्वार पुलिस का एक और गुड वर्क….
इस तरह की त्वरित कार्रवाई से हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर जनता के बीच अपनी सेवा और ईमानदारी की मिसाल पेश की है। पुलिस की इस नेकदिली ने यह साबित कर दिया कि वर्दी सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर है।

उत्तराखंड