शिवालिक नगर में पुलिस ने अचानक कई नामी जिम सेंटरों पर छापेमारी कर व्यवस्थाओं की जांच की और जहां खामियां मिलीं,,,

शिवालिक नगर में पुलिस ने अचानक कई नामी जिम सेंटरों पर छापेमारी कर व्यवस्थाओं की जांच की और जहां खामियां मिलीं,,,

शिवालिक नगर में पुलिस ने अचानक कई नामी जिम सेंटरों पर छापेमारी कर व्यवस्थाओं की जांच की और जहां खामियां मिलीं,,,
हरिद्वार:
पुलिस अब सिर्फ सड़कों और चौराहों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हर उस जगह पर पहुंच रही है, जहां अपराध और अव्यवस्था पनपने की ज़रा सी भी गुंजाइश हो। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त निर्देश पर हरिद्वार पुलिस की पहले स्पा सेंटरों और शराबखोरी के अड्डों पर कार्रवाई की गूंज सुनाई दी, और अब पुलिस की नजर फिटनेस जिमों पर जा टिकी। शिवालिक नगर में पुलिस ने अचानक कई नामी जिम सेंटरों पर छापेमारी कर व्यवस्थाओं की जांच की और जहां खामियां मिलीं, वहां जुर्माने की कार्रवाई भी की गई। उधर, हरिद्वार पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी जब Cake’s & Bake’s बेकरी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले ₹5000 के इनामी बदमाश को दबोच लिया गया। यह वही आरोपी था, जो पहले उसी बेकरी में काम करता था और फिर अपने साथियों संग मिलकर वहां हाथ साफ कर गया था। एक तरफ पुलिस फिटनेस जिमों की सुरक्षा दुरुस्त करने में लगी है, तो दूसरी ओर बदमाशों के लिए हरिद्वार में टिके रहना मुश्किल कर रही है। पुलिस की इन दो बड़ी कार्रवाइयों ने साफ कर दिया है कि अब हरिद्वार में अपराध और लापरवाही की कोई जगह नहीं
————————————–
पुलिस की जिम सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी….
हरिद्वार पुलिस इन दिनों अपराध और अव्यवस्थाओं पर शिकंजा कसने में जुटी है। पहले स्पा सेंटरों और शराबखोरी के ठिकानों पर कार्रवाई के बाद अब पुलिस फिटनेस जिमों की व्यवस्थाओं को परखने निकली है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शिवालिक नगर में स्थित प्रमुख जिम सेंटरों पर अचानक छापेमारी की और वहां की व्यवस्थाओं की गहन जांच की। चेकिंग के दौरान सभी जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और सुनिश्चित किया गया कि वे चालू अवस्था में है। जिम में आने वाले पुरुष और महिलाओं का पूरा रिकॉर्ड देखा गया। पुलिस ने निर्देश दिए कि जिम में महिला ट्रेनर की नियुक्ति अनिवार्य रूप से की जाए और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। साउंड सिस्टम के अधिक शोर करने पर निर्देश दिए गए कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किया जाए। वही चेकिंग के दौरान अनियमितताएं मिलने पर तीन जिम “लाईफ लॉन्ग जिम, ऑक्सीजन फिटनेस हाउस और स्पार्टन जिम के संचालकों पर पुलिस अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया गया।
————————————–
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम में शामिल…
1:- प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी
2:- उपनिरीक्षक विकास रावत
3:- उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह पाल
4:- हेड कांस्टेबल गोपीचन्द
5:- कांस्टेबल अर्जुन रावत, मनजीत राणा, निलय यादव
————————————–
5000 के इनामी चोर को पुलिस ने दबोचा….
दूसरी बड़ी कार्रवाई में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने ₹5000 के इनामी बदमाश प्रदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 14 नवंबर 2024 को शिवालिक नगर में स्थित Cake’s & Bake’s बेकरी में चोरी की वारदात हुई थी। इस दौरान नकदी और मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया था। मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाला शख्स प्रदीप सिंह था, जो पहले इसी दुकान में काम करता था। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। आखिरकार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह जेकेटी आउटर रोड, शिवालिक नगर के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया। आरोपी के पास से चोरी के पैसों से खरीदे गए जूते और 1200 सौ रुपये नगद बरामद किए। इस मामले में फरार आरोपी अरूण पुत्र सुखलाल (ग्राम खुर्रमपुर भमोरी, वजीरगंज, बदायूं) व शिवा उर्फ नन्हू पुत्र सुरेन्द्र सिंह उर्फ बबले (ग्राम खुर्रमपुर भमोरी, वजीरगंज, बदायूं) की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
————————————–
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम…..
1:- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक
2: उपनिरीक्षक विकास रावत
3:- हेड कांस्टेबल प्रदीप
4:- हेड कांस्टेबल गोपीचन्द
5:- पीआरडी अरविन्द

उत्तराखंड