उधम सिंह नगर पुलिस ने सरेराह रोडवेज बस चालक पर फायरिंग कर देने के आरोप में फरार चल रहे 5000 के इनामी हर्षदीप को दबोचा,,,
उधम सिंह नगर।
उधम सिंह नगर पुलिस ने सरेराह रोडवेज बस चालक पर फायरिंग कर देने के आरोप में फरार चल रहे 5000 के इनामी हर्षदीप को दबोच लिया । एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी दी कि पिछले दिनों रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में मोटरसाइकिल सवार युवकों ने रोडवेज बस के चालक पर फायरिंग कर दी थी ।फायरिंग में चालक बाल बाल बच गया था ।रुद्रपुर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया था जबकि दो फरार चल रहे थे। उन्होंने बताया कि एक आरोपी हर्षदीप पर 5000 का इनाम घोषित किया गया था ,जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। फरार चल रहे चौथे आरोपी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।