युवक ने पुलिस के रोकने के इशारे को अनदेखा कर फरार होने की कोशिश की। इस दौरान उसे रोकने के प्रयास में सीपीयू दारोगा मुकेश कुमार बुरी तरह हुआ घायल,,,
रुड़की:
शहर में ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है, लेकिन कुछ शरारती तत्व नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला मंगलौर रोड पर सामने आया, जहां बाइक सवार एक युवक ने पुलिस के रोकने के इशारे को अनदेखा कर फरार होने की कोशिश की। इस दौरान उसे रोकने के प्रयास में सीपीयू दारोगा मुकेश कुमार बुरी तरह घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक मंगलौर पीर बाबा कॉलोनी की ओर से एक तेज रफ्तार बाइक सवार रुड़की की तरफ आ रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान सीपीयू पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार युवक ने रुकने के बजाय गति बढ़ा दी। इसी दौरान सीपीयू में तैनात दारोगा मुकेश कुमार को बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े। सिर और शरीर पर गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें तत्काल रुड़की के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फरार बाइक सवार की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।