तेज़ रफ्तार मिट्टी से भरा डंपर पलटा, पुल की रेलिंग तोड़ी, गंगनहर में गिरा कंडक्टर, ड्राइवर भी घायल..
सड़क पर उड़ती धूल, नियमों को ताक पर रखकर दौड़ रहे डंपर, राहगीर हो रहे शिकार..
रुड़की:
पिरान कलियर से रुड़की की ओर आ रहा मिट्टी से भरा एक तेज़ रफ़्तार डंपर मेहवड पुल पर हादसे का शिकार हो गया। ड्राइवर का नियंत्रण खोने के कारण डंपर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ पलट गया। हादसे में कंडक्टर गंगनहर में जा गिरा, जिसे किसी तरह बाहर निकाला गया, जबकि ड्राइवर भी घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों और लोगो का जमावड़ा लग गया।
————————————
तेज़ रफ़्तार बनी हादसे की वजह….
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर बहुत अधिक स्पीड में था। जैसे ही वह मेहवड पुल पर पहुँचा, ड्राइवर ने उसे तेज़ी से मोड़ने की कोशिश की, लेकिन तेज़ रफ्तार के कारण वह नियंत्रण खो बैठा। नतीजा यह हुआ कि डंपर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पलट गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इस रास्ते पर दिन-रात मिट्टी से भरे डंपर तेज़ गति से दौड़ते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
———————————
मिट्टी से लोड डंपर ले चुके है जान..!!
मिट्टी से भरे डंपर पहले भी राहगीरों की जान ले चुके हैं। इन वाहनों को नियमों के विपरीत तेज़ रफ़्तार में चलाया जा रहा है। मिट्टी को बिना ढके ले जाना, तेज़ गति से सड़कों पर धूल उड़ाना, और लापरवाही से गाड़ी दौड़ाना हादसों को न्योता देता है। जबकि नियमों के अनुसार, मिट्टी ढोते समय सड़कों पर पानी का छिड़काव और तिरपाल से ढकना अनिवार्य है।