सादाब शम्स का पुतला दहन के बाद प्रदर्शनकारियों ने रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नाम सौंपा एक ज्ञापन,,,
पिरान कलियर:
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स के विवादित बयान पर गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनके बयान के विरोध में जगह जगह विरोध प्रदर्शन जारी हैं, वहीं शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद पिरान कलियर में प्रदर्शनकारियों ने उनका पुतला दहन कर अपना आक्रोश जाहिर किया।
—————————————-
शादाब शम्स के बयान से भड़का मुस्लिम समाज….
शादाब शम्स ने हाल ही में अपने बयान में कहा था कि “जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नहीं है, वह सच्चा मुस्लिम नहीं हो सकता। “उनके इस बयान के बाद मुस्लिम समाज में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह बयान न केवल भ्रामक है, बल्कि इससे समुदाय में मतभेद और असंतोष फैलाने की कोशिश की गई है।
—————————————-
पिरान कलियर में प्रदर्शन…
शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग पिरान कलियर के पीपल चौक पर एकत्र हुए। जिनमें सभासद राशिद अली, जावेद साबरी, इसरार शरीफ, गोल्डन भाई, मोईन साबरी, गुलजार चौधरी समेत अन्य प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए शादाब शम्स का विरोध किया। इसके बाद शादाब शम्स का पुतला दहन किया गया।
—————————————-
प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तारी की मांग….
पुतला दहन के बाद प्रदर्शनकारियों ने रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नाम एक ज्ञापन सौंपा। कलियर थानाध्यक्ष की गैरमौजूदगी में यह ज्ञापन इमली खेड़ा चौकी इंचार्ज उमेश कुमार को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि शादाब शम्स के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भारत में हर प्रधानमंत्री का सम्मान किया जाता रहा है, फिर चाहे वे कोई भी हों। ऐसे में किसी को यह तय करने का अधिकार नहीं है कि कौन सच्चा मुस्लिम है और कौन नहीं।
—————————————-
प्रदर्शनकारियों का बयान….
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शादाब शम्स का ये बयान मुस्लिम समाज को ठेस पहुचाने वाला बयान है। उन्होंने इस पर माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा शादाब शम्स का विरोध जारी रहेगा, उन्होंने कहा शादाब शम्स अपने आकाओं (नेताओ) को खुश करने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते है, उन्हें कोई हक नही है कि वह मुस्लिम समाज को मुस्लिम होने का सर्टिफिकेट दे, शादाब शम्स अगर माफी नही मांगते तो पिरान कलियर आने पर उनका जोरदार विरोध किया जाएगा, साथ ही उन्हें कलियर में घुसने से रोका भी जाएगा।
—————————————-
बयान पर तनाव, प्रशासन अलर्ट पर….
शादाब शम्स के बयान और उसके खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। अब सवाल यह उठता है कि शादाब शम्स अपने इस बयान पर सफाई देते हैं या नहीं। वहीं, प्रदर्शनकारियों की मांग के मद्देनजर प्रशासन इस पर क्या कदम उठाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।