शादी के 15 दिन नवविवाहिता अपनी सास को कमरे में बंद कर प्रेमी संग फरार,,,

शादी के 15 दिन नवविवाहिता अपनी सास को कमरे में बंद कर प्रेमी संग फरार,,,

शादी के 15 दिन नवविवाहिता अपनी सास को कमरे में बंद कर प्रेमी संग फरार,,,
हरिद्वार ग्रामीण:
शादी के 15 दिन नवविवाहिता अपनी सास को कमरे में बंद कर प्रेमी संग फरार हो गई। दरअसल, सास बहू घर पर अकेले थे। उसी दौरान प्रेमी बाइक पर फिल्मी स्टाइल में अपने दोस्त को लेकर प्रेमिका के घर पहुंचा और नवविवाहिता अपनी सास को कमरे में बंद कर उनके साथ निकल गई। खोजबीन के बाद देर शाम वह खुद प्रेमी को लेकर पुलिस चौकी पहुंचे और मायके वालों पर ही जबरन शादी का आरोप जड़ दिया। इतना ही नहीं, वह अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गई। देर रात तक उसे मनाने के प्रयास चल रहे थे
पिछले 31 मार्च को हुई थी शादी
लक्सर क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी 31 मार्च को पथरी क्षेत्र के युवक से हुई थी। लेकिन शादी से पहले उसका अपने ही गांव के युवक से प्रेम संबंध था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, मगर लड़की के परिवारवालों ने इस रिश्ते को नकारते हुए उसकी शादी कहीं और कर दी।
सास को किया बंद, बाइक पर प्रेमी संग फरार
मंगलवार को घर में सास और बहू ही थीं। इसी बीच युवती का प्रेमी अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर वहां पहुंचा। नवविवाहिता ने सास को कमरे में बंद किया और प्रेमी के साथ निकल गई। जब काफी देर तक सास बाहर नहीं आई, तो पड़ोसियों ने उसे बाहर निकाला। फिर बेटे और मायके वालों को खबर दी गई।
पुलिस चौकी में बोली- अब उसी के साथ रहूंगी
शाम को नवविवाहिता अपने प्रेमी संग फेरुपुर पुलिस चौकी पहुंच गई। उसने पुलिस के सामने कहा कि उसे जबरन शादी के बंधन में बांधा गया, जबकि उसका दिल किसी और के साथ है। वह उसी युवक के साथ शादी कर घर बसाना चाहती है।
रातभर चलता रहा समझाने का सिलसिला
मायके वाले और पुलिस देर रात तक उसे समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन युवती अपने फैसले पर अडिग रही। चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि फिलहाल मामले को समझदारी से सुलझाने की कोशिश की जा रही है।
फाइल फोटो,,,

उत्तराखंड