भाजपा अनुसूचित जाति के मंडल अध्यक्ष पर कातिलाना हमला करने क्या आरोपियों को उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
ऊधमसिंह नगर:
भाजपा अनुसूचित जाति के मंडल अध्यक्ष पर कातिलाना हमला करने क्या आरोपियों को उधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया आरोपियों के कब्जे से असलवी बरामद हुआ है एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रामभजन दीवाकर पुत्र छोटेलाल दीवाकर निवासी विवेकनगर थाना ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर ने अपने और अपने भाई बीजेपी नेता मदन दीवाकर पर कातिलाना हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि जान से मारने की नियत से उन पर हमला किया गया, जिसके चलते सिर पर ईंट से वार होने पर दिमाग की नस फट गई। गम्भीर हालत मे भाई को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। बताया कि आरोपी उदय पुत्र चन्द्र सिंह निवासी शिवनगर गली नं0 4 वार्ड नं0 11 थाना ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर, धर्मेन्द्र पुत्र हर्ष सहाय सिंह निवासी उदयपुर जाफरा थाना देवरनिया जिला बरेली(उ0प्र0) हाल किरायेदार मदन दीवाकर, हिमाशुं पुत्र राम पाल नि0 ग्राम भमौरा थाना शाही जिला बरेली(उ0प्र0),हाल किरायेदार राजा कालौनी और रामू पुत्र राज बहादुर निवासी राम शहाजंहापुर थाना कोतवाली पीलीभीत जिला पीलीभीत हाल किरायेदार पप्पु श्रीवास्तव शिवनगर ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर लिया गया।