चारधाम यात्रा का शुभारंभ निकट है और इसी के साथ प्रशासनिक तैयारियों को भी दिया जा रहा अंतिम रूप,,,
हरिद्वार:
चारधाम यात्रा का शुभारंभ निकट है और इसी के साथ प्रशासनिक तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में हरिद्वार पुलिस ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्ग पर फ्लैक्सी बोर्ड लगाए हैं, जिनमें जरूरी दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन संबंधी जानकारी दी गई है।
इन फ्लैक्सी बोर्ड्स की सबसे खास बात है कि इनमें एक क्यूआर कोड शामिल किया गया है। यात्री इस क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करके यात्रा से जुड़ी अनेक आवश्यक जानकारियां एक ही जगह पर प्राप्त कर सकते हैं।
————————————–
क्या मिलेगी जानकारी?)….?
क्यूआर कोड स्कैन करते ही यात्रीगण निम्नलिखित सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे…
1:- पार्किंग स्थानों की जानकारी – किस स्थान पर वाहन खड़ा किया जा सकता है, इसकी लोकेशन सहित जानकारी।
2:- रूट डायवर्जन – किसी मार्ग में बदलाव हुआ है तो उसकी अद्यतन जानकारी।
3:- फोटो/वीडियो गैलरी – यात्रा मार्ग की झलकियां और मार्गदर्शन हेतु दृश्य सामग्री।
4:- खोया-पाया केंद्र – अगर कोई सामान खो जाए तो कहां संपर्क करें।
5:- सोशल मीडिया लिंक – हरिद्वार पुलिस के सोशल प्लेटफॉर्म्स से जुड़ने का विकल्प।
6:- जिला दूरभाष संपर्क सूची – किसी भी आपात स्थिति में उपयोगी संपर्क नंबर।
————————————–
यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ….
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में यह योजना अमल में लाई गई है। यातायात पुलिस हरिद्वार के अधिकारी एवं जवान दिन-रात इस दिशा में कार्य कर रहे हैं ताकि यात्रा सुचारु और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।हाइवे पर भी इन फ्लैक्सी बोर्ड्स की मदद से डायवर्जन और पार्किंग की जानकारी बिना किसी पूछताछ के यात्रियों को मिल सकेगी, जिससे समय की भी बचत होगी और भ्रम की स्थिति नहीं बनेगी।