वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शान्तरशाह पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन ,,,
हरिद्वार:
बहादराबाद क्षेत्र के निवासियों को आज सुरक्षा की दिशा में बड़ी सौगात मिली, जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शान्तरशाह पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। यह चौकी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर स्थित होने के चलते कानून एवं यातायात व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
एसएसपी डोबाल ने उद्घाटन अवसर पर चौकी परिसर का निरीक्षण कर मौके पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चौकी के संचालन से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी, जिससे आमजन को त्वरित और प्रभावी पुलिस सहायता मिल सकेगी।
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय नागरिकों ने चौकी स्थापना को एक सकारात्मक पहल बताते हुए पुलिस प्रशासन का आभार जताया। उनका कहना था कि इससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी और ट्रैफिक प्रबंधन भी सुदृढ़ होगा।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान चौकी परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। एसएसपी डोबाल सहित अन्य अधिकारियों ने वृक्ष लगाकर हरियाली को बढ़ावा देने की अपील की। कार्यक्रम में एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, समस्त क्षेत्राधिकारी व बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार शहित नगर क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। एनएचएआई द्वारा सड़क चौड़ीकरण के बाद निर्मित यह भवन अब पुलिसिंग को नया आधार देगा।