रुड़की क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नहीं ले रहा नाम,,,
रुड़की:
हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों पाडली गुज्जर तेली वाला गांव में एक बुज़ुर्ग महिला को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला था, जिसकी दहशत अभी लोगों के दिलों से निकली भी नहीं थी कि आज फिर एक और दर्दनाक हादसे ने ग्रामीणों को झंझोड़ कर रख दिया
शुक्रवार को पाडली गुर्जर गांव निवासी 45 वर्षीय महिला बेबी, जो अपने पति विजयपाल से मिलने गांव के “अवसर स्कूल” जा रही थीं, पर आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, महिला के पति उसी स्कूल में चौकीदारी करता हैं। जैसे ही महिला स्कूल के समीप पहुंचीं, वहां पहले से मौजूद झुंड में बैठे कुत्तों ने उन पर धावा बोल दिया। स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से कुत्तों से महिला को छुड़ाया। गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा महिला को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। गांव में लगातार हो रही इन घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पहले की घटना के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं टूटी और न ही कोई ठोस कदम उठाए गए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन जानवरों को पकड़ने या नियंत्रित करने की कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया महिला को घायल अवस्था मे अस्पताल लाया गया था, कुत्ते के काटने से घाव गहरे थे और खून भी काफी बह चुका था, महिला का प्राथमिक उपचार और वैक्सीन लगा दी गई है, अभी महिला खतरे से बाहर है।