गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला आया सामने,,,

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला आया सामने,,,

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला आया सामने,,,
रुड़की:
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीती रात दुकान बंद कर अपने घर लौटने की तैयारिकर रहे युवक पर घात लगाए हमलावरों ने सरेराह लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमलावरों द्वारा युवक को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, चाव मंडी निवासी अमरीक सिंह का बेटा पुनीत सोमवार रात को अपने दोस्त अमित शर्मा के साथ दुकान बंद कर बाइक से घर लौटने की तैयारी कर रहा था। तभी पहले से घात लगाए बैठे उनके पड़ोसी जितेंद्र सैनी और उसके बेटे साहिल व आदित्य ने पुनीत पर जानलेवा हमला बोल दिया। लोहे की रॉड से लैस इन हमलावरों ने बीच सड़क पर पुनीत को बेरहमी से पीटा।
भीड़ इकट्ठा होती देख आरोपी युवक को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए। राहगीरों की मदद से परिजनों ने पुनीत को तुरंत रुड़की अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पीड़ित के पिता अमरीक सिंह ने इस संबंध में गंगनहर कोतवाली पहुँचकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली प्रभारी आर. के. सकलानी ने बताया कि अमरीक सिंह की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उत्तराखंड