रोडीबेलवाला क्षेत्र में सुबह के समय खेलते-खेलते लापता हुए आठ वर्षीय बालक को कोतवाली नगर पुलिस ने महज चार घंटे की सर्च ऑपरेशन के बाद सकुशल ढूंढ निकाला,,,
हरिद्वार।
रोडीबेलवाला क्षेत्र में सुबह के समय खेलते-खेलते लापता हुए आठ वर्षीय बालक को कोतवाली नगर पुलिस ने महज चार घंटे की सर्च ऑपरेशन के बाद सकुशल ढूंढ निकाला। बालक को पाकर जहां परिजनों की आंखें छलक पड़ीं, वहीं उन्होंने पुलिस टीम का आभार जताते हुए थैंक्यू हरिद्वार पुलिस कहा”
सुबह करीब 10:30 बजे का समय था। बच्चा घर के पास पार्किंग मैदान में खेल रहा था, लेकिन थोड़ी ही देर में अचानक लापता हो गया। पहले परिजनों ने खुद उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो कोतवाली नगर पुलिस से संपर्क किया गया।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीमें सक्रिय कर दी गईं। हमारी पहली प्राथमिकता थी कि बच्चा जल्द से जल्द सुरक्षित घर पहुंचे।”
शहर कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके के लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली, स्थानीय लोगों से पूछताछ की और संभावित ठिकानों पर लगातार तलाशी अभियान चलाया। हर सूचना को गंभीरता से लिया गया और आखिरकार चार घंटे के भीतर बालक को सकुशल खोज निकाला गया।
बच्चे को पाकर मां की आंखों से छलक पड़े आंसू
बालक को वापस देखकर परिजनों की आंखें नम हो गईं। मां ने कहा, “जब हम हार चुके थे, तब पुलिस ने हमें उम्मीद दी। वो हमारे लिए भगवान की तरह आए।”
इस टीम ने निभाई अहम भूमिका:
शहर कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में—
उपनिरीक्षक सुनील पंत, अवर उपनिरीक्षक राधाकृष्ण रतूड़ी,
हेड कांस्टेबल सतेंद्र, कांस्टेबल रितेश, अनिल, आनंद, सुनील और निर्मल।