कनखल क्षेत्र में एक अपार्टमेंट की देखरेख करने वाली कंपनी और उसके निदेशक पर गबन और धमकी देने के लगे गंभीर आरोप ,,,

कनखल क्षेत्र में एक अपार्टमेंट की देखरेख करने वाली कंपनी और उसके निदेशक पर गबन और धमकी देने के लगे गंभीर आरोप ,,,

कनखल क्षेत्र में एक अपार्टमेंट की देखरेख करने वाली कंपनी और उसके निदेशक पर गबन और धमकी देने के लगे गंभीर आरोप ,,,
हरिद्वार:
कनखल क्षेत्र में एक अपार्टमेंट की देखरेख करने वाली कंपनी और उसके निदेशक पर गबन और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पीड़ित आदित्य खोसला ने कनखल थाने में शिकायत दी है, जिसमें बताया गया कि उनकी 79 वर्षीय मां और आठ साल की हृदय रोगी बच्ची के साथ वे अपार्टमेंट में रहते हैं।

आरोप है कि बिल्डिंग की देखरेख के नाम पर कंपनी ने उनसे 1.78 लाख रुपये सिक्योरिटी धनराशि के रूप में लिए थे। लेकिन एक अप्रैल 2025 को कंपनी निदेशक ने बिना सूचना दिए फ्लैट की जिम्मेदारी किसी अज्ञात व्यक्ति को सौंप दी और रकम लेकर फरार हो गया।

शिकायत में कहा गया है कि अब कुछ अज्ञात लोग उन्हें मैसेज व कॉल के जरिए धमकी दे रहे हैं कि यदि और पैसे नहीं दिए गए, तो फ्लैट की बिजली, पानी, जनरेटर और सुरक्षा सेवा बंद कर दी जाएगी।

पीड़ित ने यह भी बताया कि हाल ही में अपार्टमेंट परिसर में गैंगस्टर की संदिग्ध गाड़ी मिली थी और जबरन कब्जे को लेकर पहले से एक एफआईआर दर्ज है। उन्होंने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा, धमकी देने वालों पर कार्रवाई और गबन की गई राशि वापस दिलाने की मांग की है।

कनखल थाना प्रभारी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड