जिले में सरेराह फायरिंग और मारपीट कर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार ,,,
ऊधमसिंह नगर:
जिले में सरेराह फायरिंग और मारपीट कर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में असलहे बरामद हुए हैं। इस सनसनीखेज मामले में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांजिट कैंप निवासी प्रेमपाल पुत्र नेतराम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 मई की रात श्मशान घाट शराब ठेके के पास कुछ युवकों ने उसे घेरकर लाठी-डंडों और हथियारों से बुरी तरह पीटा। आरोप है कि बदमाशों ने उसे असलहे की बट से मारा और अधमरा कर देने के बाद गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गए।
इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने 27 मई को मोदी मैदान के पास से तीन आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बंटी कोली पुत्र महावीर कोली, निवासी कटोरी मंदिर के पास, रामपुरा, प्रथम पाल सिंह पुत्र रणधीर पाल सिंह, मूल निवासी मझना, थाना नवाबगंज, जिला फर्रुखाबाद (फतेहगढ़), हाल निवासी रेलवे स्टेशन के सामने डिबडिबा, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) और एक नाबालिग, जिसकी पहचान कानूनी कारणों से उजागर नहीं की गई है, शामिल है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार और गोलियां बरामद की हैं। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।एसएसपी मिश्रा ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। साथ ही असलहों की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी सूचित किया गया है।