मोटरसाइकिल चोरी करने में असफल रहे दो चोरों ने गुस्से में आकर बैठक से चुरा लिया पीतल का हुक्का,,,
हरिद्वार:
पथरी थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब चोरी की वारदात सामने आई है, जहां मोटरसाइकिल चोरी करने में असफल रहे दो चोरों ने गुस्से में आकर बैठक से पीतल का हुक्का ही चुरा लिया। यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अलावलपुर गांव निवासी अब्दुल समी के घर पर बीते दिन दो संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे। पहले उन्होंने आसपास का जायज़ा लिया और फिर बैठक के पास खड़ी मोटरसाइकिल को निशाना बनाया। चोरों ने कई प्रयास किए, लेकिन गाड़ी का मैन लॉक लगा होने के कारण वे उसे चोरी करने में असफल रहे। मोटरसाइकिल चोरी में असफल होने के बाद दोनों युवक अंदर बैठक में दाखिल हुए और वहां रखा कीमती पीतल का हुक्का चुरा कर मौके से फरार हो गए।
पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें दोनों संदिग्ध युवकों की हरकतें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। अब्दुल समी ने फुटेज पुलिस को सौंपते हुए तहरीर दी है और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पथरी थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।