सघन चेकिंग अभियान के तहत बहादराबाद थाना पुलिस ने हाईवे पर एक संदिग्ध बलेनो कार को पकड़कर की कार्रवाई,,,
हरिद्वार:
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत बहादराबाद थाना पुलिस ने हाईवे पर एक संदिग्ध बलेनो कार को पकड़कर कार्रवाई की है। कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी और चालक आवश्यक दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा, जिसके चलते वाहन को मौके पर ही सीज कर दिया गया।
——–
इंस्पेक्टर बहादराबाद नरेश राठौड़ ने बताया कि पुलिस कप्तान पर प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हाईवे पर लगातार चेकिंग की जा रही है। शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम हाईवे पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक नई बलेनो कार, जिस पर टेंपरेरी नंबर प्लेट लगी थी, को रोका गया। कार के शीशों पर गहरे रंग की फिल्म लगी होने के चलते वाहन को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने तलाशी ली। पूछताछ में चालक की पहचान सोनीपत, हरियाणा निवासी युवक के रूप में हुई। जब उससे वाहन के कागजात मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कार को सीज कर दिया। साथ ही शीशों पर लगी अवैध ब्लैक फिल्म को मौके पर ही हटवा दिया गया। उन्होंने बताया क्षेत्र में अवैध और संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने के लिए चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।