बहादराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब मुलदासपुर उर्फ माजरा गांव स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण विस्फोट

बहादराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब मुलदासपुर उर्फ माजरा गांव स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण विस्फोट

बहादराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब मुलदासपुर उर्फ माजरा गांव स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण विस्फोट
हरिद्वार:
बहादराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब मुलदासपुर उर्फ माजरा गांव स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज़ दूर तक सुनाई दी।विस्फोट के तुरंत बाद फैक्ट्री में आग भड़क उठी, जिससे वहां काम कर रहे कई मजदूर झुलस गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर आंशिक काबू पाया।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट के समय फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में पटाखों और कच्चा माल मौजूद था, जो जलकर पूरी तरह राख हो गया। आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। वहीं, फैक्ट्री की वैधता, लाइसेंस और सुरक्षा मानकों की जांच भी शुरू कर दी गई है।

उत्तराखंड