रेलवे यात्रियों को नशीली गोलियां खिलाकर लूटपाट करने वाले एक शातिर आरोपी को हरिद्वार जीआरपी ने किया गिरफ्तार,,,

रेलवे यात्रियों को नशीली गोलियां खिलाकर लूटपाट करने वाले एक शातिर आरोपी को हरिद्वार जीआरपी ने किया गिरफ्तार,,,

रेलवे यात्रियों को नशीली गोलियां खिलाकर लूटपाट करने वाले एक शातिर आरोपी को हरिद्वार जीआरपी ने किया गिरफ्तार,,,
हरिद्वार:
रेलवे यात्रियों को नशीली गोलियां खिलाकर लूटपाट करने वाले एक शातिर आरोपी को हरिद्वार जीआरपी ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई ₹32,000 की नकदी भी बरामद की है। कम समय में इस गंभीर मामले का पर्दाफाश करने पर एसपी जीआरपी आईपीएस तृप्ति भट्ट ने पुलिस टीम को शाबाशी और बधाई दी है।
दरअसल, बीती 28 जून को लूण सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी लोहावट, राजस्थान की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें नशीली गोली खिलाकर ₹32,000 नकद और मोबाइल चोरी कर लिया। इस आधार पर थाना जीआरपी हरिद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी तृप्ति भट्ट ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद हरिद्वार जीआरपी और एसओजी की संयुक्त टीम ने सुरागरसी-पतारसी करते हुए 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। अथक प्रयासों के बाद शातिर आरोपी शौकत अली पुत्र अलाउद्दीन निवासी पिरान कलियर, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।
ऐसे देता था वारदात को अंजाम….
पूछताछ में शौकत अली ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर अकेले यात्रा करने वाले लोगों को लच्छेदार बातों में फंसाता था। उसने वादी लूण सिंह को यह कहकर झांसे में लिया कि वह भी राजस्थान जा रहा है। पूरे सफर में दोस्ती बढ़ाते हुए उसने उन्हें नशीली गोली खिला दी और उनकी जेब से पैसे व मोबाइल पार कर लिया। बाद में मोबाइल बेचकर कुल ₹32,000 की रकम हड़प ली। आरोपी स्थानीय जनता के बीच माला बेचने के बहाने घुल-मिलकर रहता था।
पुलिस टीम…
1:- उ0नि0 अनुज सिंह – थानाध्यक्ष, जीआरपी हरिद्वार
2:- उ0नि0 प्रमोद कुमार – थाना जीआरपी हरिद्वार
3:- हे0का0 हरीश पांडे – थाना जीआरपी हरिद्वार
4:- हे0का0 करुणेश – SOG, जीआरपी हरिद्वार
5:- हे0का0 अमित शर्मा – SOG, जीआरपी हरिद्वार
6:- का0 जाहुल – थाना जीआरपी हरिद्वार
7:- का0 दीपक चौधरी – SOG, जीआरपी हरिद्वार
8:- का0 विनीत कुमार – थाना जीआरपी हरिद्वार

उत्तराखंड