गंग नहर रुड़की पुलिस ने बावरिया गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की ज्वैलरी और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार,अन्य दो बदमाश फरार,,,
रुड़की।
गंगनहर कोतवाली में चोरी का खुलासा करते हुए एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि दस जून को प्रीत बिहार निवासी एकता मुयाल पुत्री राजेंद्र प्रसाद मुयाल द्वारा तहरीर देकर बताया था कि चोरों द्वारा उसके घर में रखी नगदी और लाखों की ज्वैलरी चोरी कर ली है। मामले में मुकदमा दर्ज कर एसएसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिर अलर्ट किए। 25 जून को मुखबिर की सूचना पर अंकुश पुत्र जोगेंद्र निवासी निडोरी नई बस्ती थाना डासना मसूरी जिला गाजियाबाद और काले पुत्र ओमप्रकाश निवासी अतरौली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ। वहीं दो आरोपी अमित पुत्र मीतू निवासी हैदर नगर सरावा चौकी हापुड़,नरेंद्र पुत्र रामफल निवासी ग्राम निडोरी नई बस्ती थाना डासना मसूरी गाजियाबाद फरार है।