हरिद्वार ग्रामीण की  विधायक अनुपमा रावत ने अवैध खनन के खिलाफ खोला मोर्चा,,,

हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत ने अवैध खनन के खिलाफ खोला मोर्चा,,,

हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत ने अवैध खनन के खिलाफ खोला मोर्चा,,,
हरिद्वार:
हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत ने अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर खनन सामग्री से लदे डंपर और ट्रैक्टरों की बेरोकटोक आवाजाही पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि अवैध खनन नहीं रुका तो वे डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठेंगी।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र में दिन-रात चल रहे भारी वाहनों से जनजीवन खतरे में है। कई लोग इनकी चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं, लेकिन अब तक न कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिला।
———
मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने भी प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि गंगा में अवैध खनन के चलते नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। उन्होंने मांग की कि गंगा की रक्षा के लिए खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

उत्तराखंड