उत्तर हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में दिल्ली गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने किया भंडाफोड़,,,
हरिद्वार।
उत्तर हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में दिल्ली गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने भंडाफोड़ किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश, नोडल अधिकारी सुरेन्द्र बलूनी के पर्यवेक्षण और सेल प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में तीन महिलाओं और दो पुरुषों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य सरगना गौरव राजपूत निवासी बिजनौर फरार हो गया।
——-
मोबाइल फोन से संचालित होता था सेक्स रैकेट
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गौरव राजपूत फोन के माध्यम से लड़कियों की बुकिंग करता था और अलग-अलग राज्यों से महिलाओं को बुलाकर इस रैकेट को संचालित करता था। दिल्ली गेस्ट हाउस को गौरव ने लीज पर लेकर उसे देह व्यापार का अड्डा बना रखा था।
——–
गिरफ्तार किए गए आरोपी
आजाद, लवकुश, पूजा, सिमरन, वंदना शामिल हैं। मौके से भारी मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
—–
गौरव भेजता था लड़कियां और ग्राहक
गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि “गौरव ही हमें यहां बुलाता था। ग्राहक और लड़कियां उसी के संपर्क में रहते हैं। पूरा काम मोबाइल के माध्यम से होता है।
—–—-
देशभर तक फैला है गौरव का नेटवर्क
गौरव राजपूत का नेटवर्क देश के कई राज्यों तक फैला हुआ है। हरिद्वार में वह लंबे समय से सक्रिय था और उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।
———–
फरार गौरव की तलाश तेज, मुकदमा दर्ज
पुलिस ने कोतवाली नगर में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौरव राजपूत की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
———
टीम में ये रहे शामिल
महिला उपनिरीक्षक राखी रावत
हेड कांस्टेबल राकेश कुमार
महिला हे.का. बीना गोदियाल
कांस्टेबल दीपक, जयराज भंडारी, दीपक चंद
महिला कांस्टेबल गीता
> “शहर में अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। भूपतवाला स्थित गेस्ट हाउस में देह व्यापार की सूचना पर की गई छापेमारी में AHTU टीम को बड़ी सफलता मिली है। मुख्य सरगना गौरव राजपूत की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस तरह के संगठित अपराधों को हर हाल में जड़ से खत्म किया जाएगा।”
— पंकज गैरोला, पुलिस अधीक्षक नगर, हरिद्वार