राजधानी के बीचों-बीच गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार रैकेट का पुलिस व (AHTU)की टीम ने किया भंडाफोड़ ,,,
देहरादून:
राजधानी के बीचों-बीच गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। राजा रोड स्थित आशियाना गेस्ट हाउस में दबिश देकर पुलिस टीम ने आपत्तिजनक हालत में तीन महिलाएं और दो पुरुषों को रंगे हाथ दबोच लिया, जबकि गेस्ट हाउस का मैनेजर भी मौके से गिरफ्तार किया गया।
पकड़ी गई महिलाएं बिहार और पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं, जिन्हें गेस्ट हाउस में बुलाकर ग्राहकों से सौदेबाजी की जाती थी। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है।
———-
फोन पर होती थी डीलिंग, कमरे बनते थे जिस्मफरोशी के अड्डे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि आशियाना गेस्ट हाउस में लंबे समय से अनैतिक देह व्यापार संचालित हो रहा है। सूचना के आधार पर AHTU प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके बाद AHTU और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात छापा मारा।
छापेमारी के दौरान अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक स्थिति में तीन महिलाएं और दो पुरुष बरामद हुए। वहीं, गेस्ट हाउस का मैनेजर तापस शाहू भी पकड़ा गया। सभी आरोपियों को मौके से हिरासत में लिया गया।
———
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
1. तापस शाहू – गेस्ट हाउस मैनेजर, मूल निवासी पश्चिम बंगाल
2. कमलेश साहनी – निवासी दरभंगा, बिहार
3. निक्का देवी – निवासी दरभंगा, बिहार
4. संजीत कुमार – निवासी पटना, बिहार
5. गुल्ली देवी – निवासी अररिया, बिहार (फिलहाल रायपुर, देहरादून)
6. मनु गुरुंग – निवासी जलपाइगुड़ी, बंगाल (फिलहाल प्रेमनगर, देहरादून)
————
लीज पर लेकर गोरखधंधा चला रहा था कारोबारी
पूछताछ में मैनेजर ने बताया कि गेस्ट हाउस नरेंद्र सिंह रावत नामक व्यक्ति ने लीज पर लिया है। वही महिलाओं को बुलवाकर देह व्यापार करवाता था। फोन पर ग्राहकों से संपर्क कर युवतियों की जानकारी दी जाती थी और फिर सौदा तय कर उन्हें कमरों तक पहुंचाया जाता था। बदले में कमीशन की रकम मैनेजर के जरिए संचालक तक पहुंचती थी।
——–
शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज, जांच तेज
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गेस्ट हाउस के संचालक की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस गोरखधंधे से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।