लक्सर क्षेत्र के एक गांव में युवती की बारात आने से पहले ही टेंशन का माहौल हुआ क्रिएट,,,
हरिद्वार:
लक्सर क्षेत्र के एक गांव में युवती की बारात आने से पहले ही टेंशन का माहौल क्रिएट हो गया है। आरोप है कि एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर फिल्मी अंदाज़ में — बिल्कुल सनी देओल की तरह दूल्हे को धमकाया कि यदि बारात लेकर गांव में आया, तो उसे गोली मार दी जाएगी। लाशें बिछा दी जाएंगी। धमकी देने वाले युवक अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। घटना से दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्षों में गहरी दहशत है। परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। आज ही बारात आनी है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सनी देओल और अजय देवगन का रूप धारण करने वाले दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
——
रामपुर रायघटी निवासी व्यक्ति ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी फतवा निवासी युवक से तय की है। चार जुलाई यानी शुक्रवार को बारात आनी है। लेकिन आकाश सैनी (निवासी फतवा) और सागर (निवासी भिक्कमपुर) शादी में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं।
——
परिजनों का कहना है कि दोनों युवक बेटी का पीछा करते हैं और उसके मंगेतर को खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि अगर बारात लेकर गांव आया तो गोली मार देंगे। उनका अंदाज़ पूरी तरह फिल्मी है—जैसे सनी देओल और अजय देवगन की किसी ऐक्शन फिल्म का सीन हो।
——-
इन धमकियों से दूल्हे और दुल्हन दोनों परिवारों में डर का माहौल है। परिजनों को आशंका है कि शादी के दिन कोई गंभीर घटना हो सकती है। इसी डर के चलते पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई है।
भिक्कमपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर आकाश सैनी और सागर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश जारी है और शादी समारोह के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।